हरिकांत शर्माआगरा. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 7 अप्रैल को पीसीएस 2022 (UPPSC PCS 2022 Result) मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. जिसमें आगरा की दिव्य सिकरवार ने यूपी में टॉप किया है, तो वहीं लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे ने दूसरा, बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरा स्थान हासिल किया है. इसी के साथ आगरा की ही रहने वाली दिव्या के अलावा ऐश्वर्या दुबे ने 9वीं रैंक हासिल की है. दोनों के परिवार जन बेहद खुश हैं और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
कुबेरपुर गांव गढ़ी रामी की रहने वाली दिव्या सिकरवार ने यूपी पीसीएस (UPPCS) में यूपी में टॉप किया है. पहली रैंकिंग आने के बाद गांव में खुशी का माहौल है. दिव्या के पिता राजपाल फौज से रिटायर है.अपनी बेटी को वह अपनी तरह अधिकारी बनाना चाहते थे. बेटी ने अपने पिता का सपना आज पूरा किया है. दिव्या सिकरवार के उनसे दो छोटे भाई हैं. दिव्या से छोटा भाई दीपक सिकरवार पीएसी में तैनात है, तो वहीं कपिल सिंह बीएससी की पढ़ाई कर रहे हैं.
दिव्या 2019 से यूपी पीसीएस की तैयारी कर रही हैं. यह उनका तीसरा प्रयास था. पिछली बार वह यूपीपीसीएस के इंटरव्यू में रह गई थी. लेकिन इस बार उनका सपना पूरा हुआ. जैसे ही उनके रिजल्ट की खबर रिश्तेदार, सगे संबंधियों और गांव वालों को मिली उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया.
आपके शहर से (आगरा)
उत्तर प्रदेश
यमुना सूखकर हो गई कांटा, कब बनेगा बैराज? MP-MLA को नींद से जगाने के लिए किया हवन
दिल्ली के ठगों ने जापानी पर्यटक से ऐंठे हजारों रुपये, यमुना एक्सप्रेस वे पर अकेला छोड़ा
UP Weather Update: लखनऊ में आज होगी बारिश, झांसी-आगरा समेत इन जिलों में दिखेगा गर्मी का असर
Agra: इस चटोरी चाट गली के दीवाने हैं लोग, एक बार खाएंगे तो बार-बार आएंगे
Agra News: ताजनगरी में स्वामी रामभद्राचार्य, राम कथा सुनने के लिए मंत्री, विधायकों का लगा तांता
करोड़ों की मालकिन, चार-चार बेटे, फिर भी वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर… दिल को झकझोर देने वाली है इस मां की कहानी
Vande Bharat Train: आगरा पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, कैंट स्टेशन पर भव्य स्वागत, जानें खूबियां
उड़ी बाबा! 40000 रुपये किलो… आलू है या कोई खजाना, जानें कहां है इतना दाम
Ramadan 2023: मोहब्बत के शहर आगरा में पेश की सौहार्द की मिसाल, रमजान में हिंदू-मुस्लिम साथ में करते हैं इफ्तार
Hanuman Jayanti 2023: इस मंदिर में फलों से होता है हनुमान जी का खास श्रंगार, चढ़ाया जाता है सोने का वर्क
VIDEO: वंदे भारत ट्रेन ने पहले ही दिन बनाया रफ्तार का रिकॉर्ड, भोपाल-नई दिल्ली के बीच 161 KM/H की गति से दौड़ी
उत्तर प्रदेश
Self-study से ऐश्वर्या दुबे ने यूपी में हासिल किया नौवां स्थानयूपीपीसीएस रिजल्ट (UPPSC PCS 2022 Result) में टॉप टेन में सबसे ज्यादा लड़कियां शामिल है. टॉप टेन सूची में केवल दो युवक शामिल है. इसी सूची में आगरा मधु नगर की रहने वाली ऐश्वर्या दुबे ने नौवां स्थान प्राप्त किया है. ऐश्वर्या के पिता हरेंद्र बताते हैं कि शुरू से ही ऐश्वर्या पढ़ने में तेज थी. ऐश्वर्या ने 12वीं की पढ़ाईकेंट स्थित सेंट क्लेरेंस सेकेंडरी स्कूल की है. इसके बाद उन्होंने दयालबाग से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की साथ ही M.sc मेंगोल्ड मेडलिस्ट रही.
उनका सपना आईएएस बनने का था इसलिए वह आगरा के संकल्प इंस्टिट्यूट से आईएएस की तैयारी कर रही थी. साथ में उन्होंने यूपीपीसीएस का भी फॉर्म भरा जिसमें उन्हें सफलता मिली लेकिन इससे एक कदम आगे उनका यूपीएससी मेंस भी क्लियर हो गया है और 2 मई को उनका इंटरव्यू है. ऐश्वर्या के पिता हरेंद्र कहते हैं कि अगर भगवान का आशीर्वाद और सभी लोगों का साथ रहा तो ऐश्वर्या का आईएएस बनने का सपना भी साकार हो सकता है. घर में बेहद खुशी का माहौल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agra news, Exam Results, Up news in hindi, UPPSC, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 22:41 IST
Source link