UPPSC PCS Answer Key : यूपी पीसीएस प्रीलिम्स आंसर-की जारी, 31 दिसंबर तक ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति

admin

UPPSC PCS Answer Key : यूपी पीसीएस प्रीलिम्स आंसर-की जारी, 31 दिसंबर तक ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति

UPPSC PCS Prelims Answer Key : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्री 2024 की आंसर-की जारी कर दी है. यह आयोग की वेबसाइट https://UPPSC.up.nic.in पर 30 दिसंबर 2024 तक उपलब्ध है. अभ्यर्थी सामान्य अध्ययन प्रथम व सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र से संबंधित प्रश्नपत्रों को स्कैन कर उनके उत्तर देख सकते हैं.सही उत्तरों को आयताकार खाने में हाईलाइट और अंडरलाइन किया गया है.

अभ्यर्थियों को अगर प्रश्न उत्तर से संबंधित कोई आपत्ति है तो निर्धारित प्रारूप में पूरा प्रश्न लिखकर आयोग द्वारा जारी उत्तर और आपत्ति के रूप में प्रस्तावित उत्तर लिखना होगा. अलग-अलग प्रश्न पत्रों के लिए अलग-अलग प्रत्यावेदन एक ही बंद लिफाफे में आयोग को भेजना होगा. आपत्ति आयोग के परीक्षा नियंत्रक अतिगोपन-5 अनुभाग को भेजना होगा. इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. बिना साक्ष्य, अपठनीय और असंगत साक्ष्य युक्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा. यह जानकारी यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय ने विज्ञप्ति जारी कर दी है.

22 दिसंबर को हुई थी परीक्षा

आयोग की यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित हुई थी. इसके लिए कुल 5 लाख 76 हजार 154 आवेदन हुए थे. पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र में 2 लाख 43 हजार 247 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. जबकि तीन लाख 32 हजार 907 परीक्षार्थियों ने ने परीक्षा छोड़ दी थी. इसी तरह दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में 2 लाख 41 हजार 212 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. 3 लाख 34 हजार 942 परीक्षार्थियों ने द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा छोड़ दी थी.

सभी 75 जिलों में हुई थी परीक्षा

पहली बार पीसीएस प्री 2024 परीक्षा सभी 75 जिलों में बनाए गए 1331 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पहली बार पीसीएस परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ आयोजित हुई थी.
Tags: Answer Keys, Government jobs, UPPSCFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 06:54 IST

Source link