UPPSC PCS 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, UPPSC ने पीसीएस 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसमें कुल 251 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है. हांलाकि पीसीएस प्री में 3 लाख से भी अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. ऐसे में कुल कैंडिडेट्स में से 1 फीसदी से भी कम इसमें सफल हो पाए हैं. लेकिन पास न हो पाने वाले उम्मीदवार निराश न हों, क्योंकि उनके पास अभी भी डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी बनने का मौका है. बशर्ते वह उम्र सीमा से बाहर न हुए हों.
इसके अलावा नए अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यूपीपीएससी पीसीएस 2024 परीक्षा के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. लेकिन परीक्षा के लिए जल्द ही फॉर्म भरना होगा, क्योंकि अंतिम तिथि की अवधि नजदीक ही है. यूपी पीसीएस 2024 के लिए 2 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. वहीं परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी तक निर्धारित है.
आवेदन शुल्कभर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने पर ऑनलाइन शुल्क भी भरना होगा, जोकि 125 रूपए है. वहीं एससी, एसटी वर्ग एवं एक्स सर्विसमेन के लिए 65 रूपए एवं पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए 25 रूपए निर्धारित है. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
कौन कर सकता है आवेदनआवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है. हांलाकि कुछ पदों के लिए अलग-अलग डिग्रियां भी मांगी गई हैं. जिसकी जानकारी आप नोटिफिकेशन पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षण के नियमानुसार छूट भी दी जाती है.
ये भी पढ़ें-UPPSC PCS Topper 2023: पिता चलाते हैं किराना की दुकान, बेटा पहले बना नायब तहसीलदार, अब यूपी पीसीएस में किया टॉपUPPSC PCS 2023: सिद्धार्थ गुप्ता बने टॉपर, देखें टॉप 20 की पूरी लिस्ट
.Tags: Sarkari Naukri, UPPSCFIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 21:57 IST
Source link