UPPSC Exam Result released for ro aro 4830 candidates were successful

admin

UPPSC Exam Result released for ro aro 4830 candidates were successful



प्रयागराज. UPPSC Exam Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. ऐसे में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यूपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 5 दिसंबर 2021 को दो सत्रों में प्रदेश के 22 जिलों के 1214 केंद्रों में आयोजित की गई थी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 354 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए थे. इसके लिए कुल 5 लाख 59 हजार 155 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. हालांकि आवेदन करने वालों में से सिर्फ 2 लाख 74 हजार 702 अभ्यर्थी ही प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे. समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा आयोग के कैलेंडर में 24 अप्रैल 2022 को प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें:Schools Reopening In India: नई गाइडलाइन के साथ खुलेंगे स्कूल, सरकार ने मांगे सुझावCBSE English Exam Pattern: ऐसे करें CBSE इंग्लिश पेपर की तैयारी, मिलेंगे उम्मीद से ज्यादा मार्क्स
UPPSC Exam Result: 4830 अभ्यर्थी हुए सफलयूपी लोक सेवा आयोग ने 354 पदों के लिए 4830 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया है. सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन / परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के संबंध में अलग से सूचना दी जाएगी. यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि परिणाम से संबंधित प्राप्तांक तथा श्रेणीवार कट आफ अंक अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिये जायेंगे.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Education news, Exam result, UPPSC



Source link