UPPSC Exam: प्रतियोगी छात्र कल से देंगे धरना, पीसीएस और RO-ARO प्री परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग

admin

UPPSC Exam: प्रतियोगी छात्र कल से देंगे धरना, पीसीएस और RO-ARO प्री परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आर ओ/ ए आर ओ प्रीलिम्स 2023 दो दो दिन और दो शिफ्ट में कराने का फैसला किया है. प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख घोषित होने से पहले से ही अभ्यर्थी इसका विरोध करते आ रहे हैं. अभ्यर्थी 11 नवंबर को एक बार फिर से इस फैसले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे. प्रतियोगी परीक्षार्थी यूपी लोक सेवा आयोग के गेट नंबर-2 पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे. प्रतियोगी परीक्षार्थियों का कहना है कि यह धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक आयोग अपना फैसला वापस नहीं ले लेता.

प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली प्रतिमा सिंह का कहना है कि पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा एक ही शिफ्ट में और एक ही दिन कराई जानी चाहिए. उनका कहना है कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक परीक्षा एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में कराने का आश्वासन नहीं मिल जाता.

कब होगी प्रीलिम्स परीक्षा

यूपी पीसीएस 2024 की प्रीलिम्स परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो शिफ्टों में प्रस्तावित है. जबकि समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2024 की प्रीलिम्स परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.

नॉर्मलाइजेशन के विरोध में अड़े छात्र

प्रतियोगी छात्र आयोग से नॉर्मलाइजेशन का फैसला भी वापस लेने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि नॉर्मलाइजेशन से नुकसान होने की आशंका है. साथ ही इससे भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलेगा. प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि विज्ञापन में नॉर्मलाइजेशन का जिक्र भी नहीं था. आयोग ऐसा करके विज्ञापन शर्तों का उल्लंघन कर रहा है. उनका कहना है कि अगर आयोग ने फैसला वापस नहीं लिया, तो वे अदालत का भी दरवाजा खटखटाएंगे.

भर्ती के बीच नहीं बदल सकते नियम

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक मामले पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया है कि भर्ती प्रक्रिया के बीच नियम नहीं बदल सकते. यूपी पीसीएस परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि पीसीएस और आरओ/एआरओ भर्ती प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू किया जाना सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें 

अग्निवीर भर्ती रैली के पेपर की ऐसे करें करें तैयारी, एक्सपर्ट ने दिए टिप्स

UPSC Vacancy : सीबीआई में निकली असिस्टेंट प्रोग्रामर की भर्ती, इस डेट तक करें आवेदन

Tags: Exam dates, UP news, UPPSCFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 12:16 IST

Source link