UPPSC : बदल गई असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया, स्क्रीनिंग टेस्ट में होंगे दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

admin

UPPSC : बदल गई असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया, स्क्रीनिंग टेस्ट में होंगे दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

Last Updated:April 03, 2025, 21:11 ISTUPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. स्क्रीनिंग टेस्ट में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके अंक फाइनल सेलेक्शन में जुड़ेंगे.UPPSC : 562 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा.हाइलाइट्सUPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे.स्क्रीनिंग टेस्ट के अंक फाइनल सेलेक्शन में जुड़ेंगे.562 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में बदलाव.UPPSC : उत्तर प्रदेश के 171 राजकीय महाविद्यालयों में होने वाली असिस्टेंट भर्ती की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 562 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा में अब बहुविकल्पीय प्रश्नों की बजाए विस्तृत उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अंक फाइनल रिजल्ट में जुड़ेंगे. इससे पहले अभ्यर्थियों की छंटनी के मकसद से स्क्रीनिंग टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते थे. इसके बाद फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर होता था.

आयोग की ओर से इस बदलाव का प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग लखनऊ को भेजा गया है. उच्च शिक्षा विभाग ने इस पर उच्च शिक्षा निदेशालय की राय मांगी थी. सूत्रों के अनुसार, उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस संशोधन को मंजूरी दे दी है. अब बस शासन की अनुमति का इंतजार है. इसके बाद जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का विज्ञापन आएगा.

लिखित परीक्षा को अधिक महत्व

असिस्टेंट भर्ती के स्क्रीनिंग टेस्ट में विस्तृत उत्तरीय प्रश्न पूछने का मकसद अभ्यर्थी की विषयों पर पकड़ और समझ का टेस्ट लेना है. साथ ही इस बदलाव के बाद इंटरव्यू की तुलना में लिखित परीक्षा का वेटेज बढ़ जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, अब स्क्रीनिंग टेस्ट के 75% अंक और इंटरव्यू के 25 फीसदी अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उसके आधार पर फाइनल सेलेक्शन होगा.

23 विषयों के लिए होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती

उच्च शिक्षा निदेशालय ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को 23 विषयों में 562 रिक्त पदों का ऑनलाइन अधियाचन भेजा है. जिसमें कॉमर्स के सबसे अधिक 65 पद हैं. इसके अलावा अंग्रेजी 47, समाजशास्त्र 43, केमिस्ट्री और हिंदी की 41-41 वैकेंसी है.

Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 03, 2025, 21:10 ISThomecareerUPPSC ने बदल दी असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया, स्क्रीनिंग में होंगे दीर्घ उत्तरीय

Source link