UPPSC: 3 बार असफल होकर भी नहीं मानी हार, UPPSC में हासिल की 5वीं रैंक

admin

UPPSC: 3 बार असफल होकर भी नहीं मानी हार, UPPSC में हासिल की 5वीं रैंक



कहते हैं असफलताओं से भी इंसान को कुछ सीख मिलती है. हौसला मिलता है, और कुछ करने की प्रेरणा मिलती है. इसी को सच कर दिखाया है चंद्रकांत बगेरिया ने.
चंद्रकांत ने सिविल सेवा में जाने का लक्ष्‍य बनाया तो उन्‍होंने लगातार कई बार संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी की परीक्षाएं दीं. प्री, मेन्‍स के बाद वह 3 बार इंटरव्‍यू तक भी पहुंचे, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. इसके बाद भी उन्‍होंने हार नहीं मानीं और अपनी तैयारी जारी रखी. इस बार उन्‍होंने यूपीपीएससी को लक्ष्‍य बनाया और पहले ही प्रयास में 5वीं रैंक हासिल कर ली.

उत्‍तराखंड के हैं चंद्रकांतउत्‍तर प्रदेश में होने वाली परीक्षा UPPSC में 5वां रैंक हासिल करने वाले चंद्रकांत बगेरिया उत्‍तराखंड के रहने वाले हैं. वह उत्‍तराखंड के उधम सिंह नगर के निवासी हैं. उनका पुरा परिवार रुद्रपुर के गंगापुर रोड स्थित केशरी विहार कालोनी में रहता है. पिता राजेंद्र बगौरिया अल्मोड़ा के राजकीय इंटर कालेज में शिक्षक हैं. उनकी बहन ममता ने एमटेक किया है. इसके अलावा उनका छोटा भाई भी उत्‍तराखंड सिविल सेवा परीक्षा पास करके बीडीओ के पद पर कार्यरत है. बता दें कि UPPSC परीक्षा के नतीजे बुधवार को जारी किए गए जिसमें चंद्रकांत ने टॉप टेन में जगह भी बनाई. रिजल्‍ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-UPPSC PCS 2021 Final Result: यूपी पीसीएस 2021 का रिजल्ट जारी, 627 अभ्यर्थी सफल घोषित, देखें पूरी टॉपर्स लिस्टSuccess Story: रिक्शेवाले का बेटा बना IAS, बचपन में सुने ऐसे ताने, जानें गोविंद जायसवाल की कहानीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Success Story, UP, UPPSC, UPSC ExamsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 13:19 IST



Source link