रिपोर्ट: संजय यादव
बाराबंकी. यूपी पीसीएस की परीक्षा में बाराबंकी की रेशू जैन ने कमाल कर दिया. पीसीएस परीक्षा में 28वां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. अब रेशु नायब तहसीलदार बनेंगी. उन्होंने पहली बार में पीसीएस की परीक्षा पास करके यह मुकाम हासिल किया. शुक्रवार को आयोग ने यूपीपीसीएस 2022 की परीक्षा का परिणाम घोषित किया. इसमें 334 युवाओं ने सफलता प्राप्त की है. जैसे ही परिणाम सामने आया रेशू के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई.
जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के भिटरिया कस्बे की निवासी रमेश जैन की बेटी रेशु जैन ने पीसीएस की परीक्षा पास की है. रेशू जैन के पिता एक कपड़ा व्यवसाई हैं. बेटी का रिजल्ट आने के बाद परिवार के साथ पूरे इलाके में खुशी का माहौल बना हुआ है और लोगों के बधाई देने का सिलसिला जारी है.
हमें अपनी बेटी पर गर्व हैरेशू जैन ने सुमेरगंज कस्बे में स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज से पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था. बीए करने के बाद एमए में दाखिला लिया. इनके पिता रमेश जैन कपड़े की दुकान चलाते हैं. पिता ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पीसीएस रिजल्ट घोषित हुआ, जिसमें मेरी बेटी का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ. तब से हम काफी खुश हैं और हमारी बेटी की मेहनत रंग लाई, जिससे हमें अपनी बेटी पर गर्व है.
एसडीएम बनने का है सपनारेशू जैन ने बताया कि परीक्षा में मुझे पहले प्रयास में सफलता प्राप्त हुई है. वैसे तो पढ़ाई के दौरान मेरा सपना एसडीएम बनने का था. रिजल्ट आने के बाद नायब तहसीलदार पद मिलने से काफी खुशी है. साथ ही आगे मैं और मेहनत करूंगी जिससे एसडीएम बनने का सपना पूरा कर सकूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, PCS Exam 2022, UP newsFIRST PUBLISHED : April 08, 2023, 20:46 IST
Source link