UPHESC Sarkari Naukri 2022 : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन अब 23 अगस्त तक करें, लास्ट डेट बढ़ी

admin

UPHESC Sarkari Naukri 2022 : यूपी में 917 असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली है भर्ती, 62 साल है आयु सीमा



UPHESC Sarkari Naukri 2022 : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPHESC) ने 917 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त से बढ़ाकर 23 अगस्त कर दी है. ऐसे में जो अभ्यर्थी किसी कारणवस कल तक आवेदन करने में खुद को असमर्थ पा रहे थे, उनके लिए शानदार मौका है. यूपीएचईएससी की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, यूपी के 321 अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में 917 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी.
इस भर्ती का विज्ञापन 9 जुलाई 2022 को जारी हुआ था. यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन यूपीएचईएससी की वेबसाइट uphesc51.com व uphesc.org पर जाकर करना है.
असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी

15600 – 39100 और ग्रेड पे 6000 रुपए. इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर देय भत्ते भी देय होंगे.
यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए योग्यता

शैक्षिक योग्यता- असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों का संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी. साथ ही यूजीसी नेट परीक्षा पास होना चाहिए.आयु सीमा- असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 62 साल है.
आवेदन शुल्क

सामान्य – 2000 रुपयेईडब्लूएस- 2000 रुपयेओबीसी- 2000 रुपयेएससी- 1000 रुपयेएसटी- 1000 रुपये
यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022
ये भी पढ़ें…MPPEB में 2500 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदनCCRAS में पाना चाहते हैं नौकरी, तो होनी चाहिए ये डिग्रीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Government jobs, Job and career, Jobs in indiaFIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 21:25 IST



Source link