UPHESC Recruitment exam 2003 assistant professor 18 wrong out of 70 questions

admin

UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021 UPHESC release 2 subjects revised answer key



UPHESC Recruitment 2021 : एडेड महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों भर्ती के लिए हुई परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है. असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, 11 फरवरी को जारी रिवाइज्ड फाइनल आंसर की देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी हाईस्कूल फेल ने यह पेपर तैयार किया है. 47 विषयों के लिए तीन चरणों में परीक्षा हुई थी. परीक्षा 100-100 अंकों की थी. इसमें मुख्य विषय से 70 अंक और सामान्य अध्ययन से 30 प्रश्न पूछे गए थे.
पेपर तैयार करने में लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि गणित विषय की फाइनल आंसर की में मुख्य विषय के 70 प्रश्नों में से 18 को डिलीट करना पड़ा. जबकि बहुविकल्पीय प्रकार के पांच प्रश्न ऐसे हैं जिनके एक से अधिक जवाब को विशेषज्ञों ने सही माना है. सामान्य अध्ययन का भी एक प्रश्न निरस्त किया गया है.
इन अभ्यर्थियों को होगा नुकसान
अभ्यर्थियों का कहना है कि 70 में से 23 प्रश्न यानी 32.85 फीसदी प्रश्न निरस्त होना या एक से अधिक विकल्प का सही होना पूरी चयन प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े करता है. अभ्यर्थियों का कहना है कि जिसने हटाए गए प्रश्नों का जवाब ही नहीं दिया था उन्हें तो इसका कोई खास नुकसान नहीं होगा. लेकिन जिसने इनके जवाब दिए हैं उनका समय खराब हुआ है. ऐसे अभ्यर्थी 40 से 50 के बीच लटक गए हैं. यही नहीं गणित विषय के अभ्यर्थी संशोधित अंतिम उत्तरकुंजी से भी संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि कई सही सवालों को हटा दिया गया है और कई गलत सवाल अब भी सही माने गए हैं.
ये भी पढ़ें
RBI Assistant Recruitment 2022: RBI में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, कल से आवेदन शुरू, मिलेगी अच्छी सैलरीOIL Recruitment 2022 : ऑयल इंडिया में विभिन्न पदों पर नौकरियां, हर महीने मिलेगी 1.27 लाख तक मिलेगी सैलरी

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Answer Keys, Exams, Government jobs, Jobs in india



Source link