UPGIS Mukesh Ambani 5 important announcements for Uttar Pradesh 1 lakh jobs Jio 5G service in entire UP by December

admin

UPGIS Mukesh Ambani 5 important announcements for Uttar Pradesh 1 lakh jobs Jio 5G service in entire UP by December



लखनऊ. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investor Summit) में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के सीएमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि Jio 2023 के दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के हर शहर और गांव को कवर करने के लिए 5G के अपने रोल-आउट को पूरा कर लेगा.  लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने अगले चार वर्षों में यूपी में Jio, खुदरा और नवीकरणीय व्यवसायों में अतिरिक्त 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है, जिससे राज्य में 1 लाख से अधिक अतिरिक्त रोजगार पैदा होंगे. मुकेश अंबानी ने कहा कि इस साल के बजट ने भारत के एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने की नींव रखी है. यह पूंजीगत व्यय के मामले में देश के विकास की नींव के निर्माण के लिए अपने उच्चतम संसाधन आवंटन के लिए खड़ा है. भारत बहुत मजबूत विकास पथ पर है.

मुकेश अंबानी ने कहा कि 2018 से अब तक रिलायंस यूपी में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है. 75 हजार करोड़ के नए निवेश को मिलाकर कुल निवेश 1.25 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा. मुकेश अंबानी ने कहा कि यूपी 5 साल के भीतर ही 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन जाएगा. मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस उत्तर प्रदेश में 10 GW की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को स्थापित करेगा. यह उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना होगी. कंपनी ने यूपी में बायो-गैस एनर्जी बिजनेस में उतरने की घोषणा भी की. इस पर मुकेश अंबानी ने कहा कि बायो-गैस से पर्यावरण में सुधार तो होगा ही किसानों को भी बड़ा लाभ होगा. मुकेश अंबानी ने कहा कि ‘हमारे किसान अन्नदाता तो हैं ही, अब ऊर्जा दाता भी बनेंगे.’

UP Global Investor Summit 2023 LIVE: यूपी में बायो एनर्जी इंडस्ट्री लगाएगा रिलायंस, मुकेश अंबानी ने UPGIS में की घोषणा

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

Lucknow: इस पान वाले के घर को लोग कहते हैं छोटा बागेश्वर धाम, यहां दिखेंगे बजरंगबली के एक लाख स्वरूप

Salman Khan duplicate: ये हैं लखनऊ के डुप्लीकेट सलमान खान, इनका भी रहता है विवादों से नाता

Lucknow Name Change: नाम बदल जाने से क्या मिट जाएगी लखनऊ की पहचान? जानें आमजन की राय

Lucknow: बाइक पर दुकान और खुद ही है डिलीवरी ब्वॉय, जोमैटो और स्विगी को यह लड़का दे रहा है टक्कर

UP भारत का उत्तम प्रदेश बन रहा, अन्नदाता अब बनेंगे ऊर्जादाता: इन्वेस्टर्स समिट में क्या-क्या बोले मुकेश अंबानी

Lucknow: आत्महत्या और तनाव से बचना है तो ‘खुल के बोलें’ दिल की बात, नुक्कड़ नाटक से किया गया जागरूक

UP Global Investor Summit 2023 LIVE: पहले यूपी में इंवेस्टमेंट वेस्ट समझा जाता है, अब यहां इंवेस्टमेंट बेस्ट समझा जाता है- राजनाथ सिंह

UPPSC PCS 2022 mains result: PCS 2022 मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित, 1070 पास

Global Investors Summit 2023: तीन दिन, 34 सत्र, यूपी के विकास पर होगा मंथन, PM मोदी करेंगे समिट का शुभारंभ

Lucknow Weather Update: लखनऊ में बढ़ने लगी धूप की तपिश, तापमान पहुंचा 28 डिग्री सेल्सियस

UP GIS 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए मेहमानों के लिए बसाई गई टेंट सिटी, अयोध्या, काशी की दिख रही झलक

उत्तर प्रदेश

इसके साथ ही राज्य के गांवों और छोटे शहरों में किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से दो पायलट प्रोजेक्ट्स जियो-स्कूल और जियो-एआई-डॉक्टर की भी घोषणा की. इसके साथ ही यूपी के कृषि और गैर-कृषि उत्पादों की सोर्सिंग को कई गुना बढ़ाने का इरादा भी मुकेश अंबानी ने जताया. इससे किसानों, स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और छोटे व मझौले उद्योगों को फायदा मिलेगा. मुकेश अंबानी ने 2023 के अंत तक यूपी के सभी शहरों में 5जी रोलआउट करने की बात भी कही. मुकेश अंबानी ने कहा कि नए भारत के लिए उत्तर प्रदेश आशा का केंद्र बन गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mukesh ambani, Reliance industriesFIRST PUBLISHED : February 10, 2023, 11:38 IST



Source link