मूकेश पांडेय/मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव में 13 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. 20 नवम्बर को मतदान होना है. अगर आप भी मतदान करने जा रहे हैं और आपको मत देने के बाद संशय है, तो इसे चैलेंज कर सकते हैं. नियम के अनुसार दो रुपये जमा करने के चैलेंज वोट के लिए फॉर्म भरकर पीठासीन अधिकारी को दे सकते हैं. शिकायत के बाद जांच होगी. जांच में मामला झूठा पाए जाने पर पैसा जब्त कर लिया जाएगा और संबधित के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.मतदान के दौरान अगर किसी भी व्यक्ति को यह लगता है कि जिस दल को उसने वोट दिया है. वह वोट उसे नहीं पड़ा है, तो इसकी जांच करा सकते हैं. निर्वाचन आयोग की वोटिंग मशीन (ईवीएम) में व्यवस्था की है. इसके माध्यम से जांच करा सकते हैं. अगर किसी मतदाता को संशय हो तो पीठासीन अधिकारी के पास दो रुपये शुल्क जमा करके वीवीपैट (वोटर वेरिफाइड पेपर आडिट ट्रेल) को चैलेंज कर सकता है. पीठासीन अधिकारी प्रिंट दिखाकर आश्वस्त करेंगे कि आपने जिसे वोट दिया है. वह उसे मिला है कि नहीं मिला है.झूठी शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाईएडीएम शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने इस व्यवस्था को परीक्षण मत नाम दिया है. अगर किसी मतदाता को गड़बड़ी लग रही हो तो पीठासीन अधिकारी से शिकायत करके चैलेंज करें. पीठासीन अधिकारी प्रारूप 17ए में उस मतदाता से संबधित दूसरी प्रविष्टि करेगा. तत्पश्चात एक परीक्षण वोट दर्ज करने की अनुमति के बाद वीवीपैट द्वारा प्रिंटेड कागज की पर्ची का निरीक्षण किया जाएगा. सूचना झूठी मिलने पर संबधित मतदाता पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 07:32 IST