UPCET Seat Allotment Result 2021 Round 4 seat allotment results declared

admin

UPCET Seat Allotment Result 2021 Round 4 seat allotment results declared



नई दिल्ली. UPCET Seat Allotment Result 2021: उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, यूपीसीईटी सीट आवंटन परिणाम 2021 का राउंड 4 रिजल्ट डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, एकेटीयू द्वारा जारी कर दिया गया है. विभिन्न इंजीनियरिंग, एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए यूपीसीईटी राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम घोषित किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने चौथे दौर की काउंसलिंग में भाग लिया है, वे अपना अलॉटमेंट आधिकारिक वेबसाइट upcet.admissions.nic.in पर देख सकते हैं.
UPCET सीट आवंटन परिणाम 2021 सीट की उपलब्धता, उम्मीदवार की योग्यता और उम्मीदवार की वरीयता के आधार पर घोषित किया गया है. आवंटित सीटों की पुष्टि के लिए उम्मीदवारों को 14 नवंबर 2021 तक या उससे पहले रात 11:59 बजे तक दाखिला फीस का भुगतान करना होगा. विशेष दौर के लिए यूपीसीईटी खाली सीटें 19 नवंबर 2021 को घोषित की जाएगी.
UPCET सीट आवंटन परिणाम 2021: राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम की जांच कैसे करें-उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट – काउंसलिंग और एडमिशन की आधिकारिक वेबसाइट upcet.admissions.nic.in पर जाएं.-इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.-यूपीसीईटी चौथे दौर के सीट आवंटन परिणाम 2021 के लिंक पर क्लिक करें.-लॉग इन करने के लिए रोल नंबर, पासवर्ड दर्ज करें.-आवंटन आदेश डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.
इन कोर्सेज के लिए यहां क्लिक करेंB.Tech for JEE MainUPCET MBA/MCA
किसी भी विसंगति के मामले में, उम्मीदवार हेल्प डेस्क पर 1800-1800161 पर और ईमेल upcet.helpdesk@aktu.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं. UPCET सीट आवंटन परिणाम 2021 पर अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें-Indian Railway Recruitment 2021: 10वीं पास भारतीय रेलवे में बिना परीक्षा के पा सकते हैं नौकरीIndian Air Force Recruitment 2021: 10वीं, ग्रेजुएट के लिए भारतीय वायुसेना में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरीपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link