UPCET राउंड 1 की सीट फ्रीज से फीस जमा तक, चेक करें हर एक डिटेल

admin

UPCET राउंड 1 की सीट फ्रीज से फीस जमा तक, चेक करें हर एक डिटेल



UPCET Counselling 2022: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (ttar Pradesh Combined Entrance Test, UPCET) ने यूपीसीईटी 2022 काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट राउंड 1 के लिए जारी कर दिया है. जिन्होंने बीटेक या बीएआरच काउंसलिंग के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट – uptac.admissions.nic.in से सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए जेईई मेन्स आवेदन नंबर या एनएटीए आवेदन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी.
काउंसलिंग शेड्यूल 2022 के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें अब 15 से 17 अक्टूबर, 2022 तक अपनी पसंद के अनुसार विकल्प को फ्रीज या फ्लोट करना होगा. सीट की पुष्टि का भुगतान भी 15 से 17 अक्टूबर के बीच करना है.
AKTU UPCET काउंसलिंग 2022 के लिए केवल पहले दौर में नए रजिस्ट्रेशन की अनुमति देगा और अब कोई नया पंजीकरण नहीं होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका यहां जानें.
UPCET काउंसलिंग 2022 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऐसे करें चेक-यूपीटीएसी की आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाएं.-होमपेज पर, कैंडिडेट एक्टिविटी बोर्ड के तहत राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें.-एक नया लॉगिन पेज खुलेगा.-जेईई मेन आवेदन संख्या, एनएटीए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.-UPCET BTech या BArch सीट आवंटन परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखेगा.-रिजल्ट चेक करें और सेव करें, प्रिंटआउट लें.
सीट स्वीकार करने के लिए, उम्मीदवारों (फ्रीज या फ्लोट दोनों) को सीट स्वीकृति शुल्क जमा करना होगा वरना सीट रद्द कर दी जाएगी और उम्मीदवार को अगले / आगे के दौर में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर जारी हुआ ये अहम नोटिस, पढ़ें पूरी डिटेलबैंक में इन पदों पर नौकरी पाने का गोल्डन चांस, आवेदन प्रक्रिया शुरूब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Education newsFIRST PUBLISHED : October 15, 2022, 19:57 IST



Source link