UPCET counselling 2021 Round 2 registration and choice filling starts

admin

UP BEd Counselling 2021 pool Counselling start form tomorrow know who get registration



नई दिल्ली. UPCET counselling 2021: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, एकेटीयू ने यूपीसीईटी 2021 काउंसलिंग राउंड 2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UPCET दाखिले की आधिकारिक साइट upcet.admissions.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदक आधिकारिक वेबसाइट – upcet.admissions.nic.in से राउंड 2 के लिए UPCET काउंसलिंग पंजीकरण पूरा कर सकते हैं. उम्मीदवारों को UPCET 2021 काउंसलिंग पंजीकरण फॉर्म में शैक्षिक योग्यता, व्यक्तिगत विवरण, परीक्षा विवरण और अन्य भरने होंगे. रजिस्ट्रेशन के बाद, आवेदक उम्मीदवार पोर्टल से UPCET 2021 राउंड 2 च्वाइस फिलिंग को पूरा कर सकते हैं.
यूपीसीईटी काउंसलिंग 2021 – महत्वपूर्ण तिथियांUPCET 2021 काउंसलिंग राउंड 2 पंजीकरण और शुल्क का भुगतान- 21 से 23 अक्टूबर, 2021UPCET राउंड 2 दस्तावेज़ सत्यापन- 22 से 24 अक्टूबर, 2021UPCET काउंसलिंग राउंड 2 ऑनलाइन चॉइस लॉकिंग- 22 से 25 अक्टूबर, 2021UPCET सीट आवंटन- 2 अक्टूबर 26, 2021ऑनलाइन willingness सबमिशन (फ्रीज/फ्लोट)- 27 से 29 अक्टूबर, 2021राउंड 2 (20000/12000) के लिए सीट कन्फर्मेशन का भुगतान- 27 से 29 अक्टूबर, 2021
ये भी पढ़ें:Hina Khan Education: एमबीए करने के बाद बन गईं ‘अक्षरा’, ये है हिना खान का एजुकेशन बैकग्राउंडMohsin Khan Education: बहुत पढ़ाकू थे ‘ये रिश्ता…’ के कार्तिक गोयनका, एक डिग्री से नहीं भरा था मनपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link