हाइलाइट्सआने वाले सप्ताह में उत्तर प्रदेश में सभी जगहों पर होगी बारिश. 27 और 28 जुलाई को होगी भारी बारिश.लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इस बार मौसम लगातार लुका-छिपी खेल रहा है. पिछले दिनों मौसम ने प्रदेश से बेरुखी कर रखी थी, जिसके बाद कुछ दिनों से यूपी के कई हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार इस सप्ताह यानी 25 जुलाई से उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, मौसम विभाग की ओर से 27 और 28 जुलाई को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अगले दो घंटे में यहां होगी बारिशलखनऊ मौसम केन्द्र के अनुसार आज यानी 24 जुलाई को रात के समय प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिलेगा. उत्तर प्रदेश के नोएडा, यमुनानगर, नरोरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, जंहागीरबाद, आगरा और डीग में आने वाले दो से तीन घंटों में गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, 25 जुलाई को यानी सोमवार को ईस्ट और वेस्ट यूपी में हलकी बारिश का दौर रहेगा. सोमवार को अधिकांश इलाकों में गरज के साथ बौछारें रहेंगी.
FORECAST BULLETIN DATED 24/07/2022 pic.twitter.com/hj6nEQqzUU
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) July 24, 2022
भारी बारिश के लिए रहें तैयारआईएमडी की ओर से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, 26 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश का दौर देखने को मिलेगा. वहीं, 27 और 28 जुलाई को कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिलेगी. वेस्ट यूपी में 27 जुलाई को लेकर येलो अलर्ट और ईस्ट यूपी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद 28 जुलाई को वेस्ट और ईस्ट यूपी में ऑरेंज अलर्ट रहेगा यानी इस दिन भारी बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के बुलेटिन के अनसार 27 और 28 जुलाई को भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के सामान्य तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 29 और 30 जुलाई को बौछारों का दौर रहेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: IMD forecast, Lucknow news, UP news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 18:48 IST
Source link