हाइलाइट्समौसम विभाग ने फिलहाल कुछ दिनों के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया है.मौसम विभाग ने बताया है कि 2 सितंबर से मानसून की रफ्तार बढ़ सकती है.लखनऊः उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सुस्त नजर आने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिन सूबे में अच्छी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. बीते गुरुवार को कई जिलों में आसमान में काले बादल छाए रहे. लेकिन बारिश नहीं हुई. इसके चलते लोगों को उमस का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने बताया है कि 2 सितंबर से प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो सकता है और अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.IMD के मुताबिक 30 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर वर्षा व गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर वर्षा व गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं 1 सितंबर को पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा व गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
इसके अलावा चेतावनी जारी करते हुए बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने बताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद अगले 4 दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं नजर आने वाला है. वहीं न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद अगले 4 दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 07:05 IST