UP Weather Update: यूपी में हीट वेब चलने से तापमान पहुंचेगा 40 के पार, अप्रैल में पड़ेगी भीषण गर्मी

admin

UP Weather Update: यूपी में हीट वेब चलने से तापमान पहुंचेगा 40 के पार, अप्रैल में पड़ेगी भीषण गर्मी



लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मौसम (UP Weather News) में इन दिनों एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. कई राज्‍यों में अधिकतम तापमान बेहद तेजी से बढ़ा है. सूर्य की तपिश के साथ ही अब दिन में लू (Heat Wave) भी चलने लगी है. यूपी के मौसम विभाग (IMD) ने आशंका जताई है कि पश्चिमी यूपी के जिलों में तेजी से तपन बढ़ेगी. अभी तक इस इलाके के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया जा रहा था लेकिन, अगले दो-तीन दिनों में इसके 40 डिग्री के पार कर जाने की आशंका जाहिर की गयी है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पूर्वी यूपी में वैसी तपन अभी नहीं होगी जैसी पश्चिमी यूपी में देखने को मिल सकती है. फिलहाल इस हफ्ते तक बूंदाबांदी की भी संभावना नहीं है. ऐसे में अप्रैल का पहला हफ्ता यूपी में तेज गर्मी वाला ही होगा.
तापमान की बात करें तो पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 38.6 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरनगर में 36.8 डिग्री सेल्सियस और नजीबाबाद में 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि बुन्देलखण्ड के कुछ जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस भी दर्ज किया गया. आगरा, झांसी, प्रयागराज और कानपुर में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस या इसके उपर ही दर्ज किया गया. मार्च के महीने में ही तापमान के कई शहरों में 42 डिग्री सेल्सियस पार कर जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि मौसम विभाग ने फिलहाल जो अनुमान जारी किया है उसके मुताबिक पूर्वी यूपी के जिलों को पश्चिमी यूपी के जिलों के मुकाबले थोड़ी राहत मिलती रहेगी.
UP: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज आधी रात से खत्म हो जाएगा मुफ्त सफर, जानिए कितना लगेगा टोल
इससे पहले मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि दिन का तापमान 38-39 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि शाम को पारा लुढ़ककर 20 डिग्री तक पहुंच सकता है. गुप्ता के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ (WT) के कारण कुछ पहाड़ी क्षेत्र में बारिश और Snowfall की वजह से मार्च के महीने में गर्मी बढ़ जाती है और तेज हवाएं चलने लगती है. मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि गर्मी थोड़ी बढ़ सकती है, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Heatwave, Lucknow News Today, Rainfall, UP news, UP Weather, Weather department



Source link