UP Weather Update: उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई, आज नहीं होगी बारिश जानें 5 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम

admin

UP Weather Update: लखनऊ में जारी रहेगा गर्मी का सितम, वाराणसी समेत इन इलाकों आज बारिश, जानें उत्तर प्रदेश का मौसम

हाइलाइट्समौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 5 अक्टूबर तक अब बारिश के आसार नहीं हैंसोमवार को कहीं-कहीं हल्की फुहारें देखने को मिल सकती हैंलखनऊ. पिछले तीन से चार दिन तक उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिली, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 5 अक्टूबर तक अब बारिश के आसार नहीं हैं. सोमवार को कहीं-कहीं हल्की फुहारें देखने को मिल सकती हैं. यानी कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश से मॉनसून की विदाई का वक्त आ गया हैं.मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार से मौसम बदलेगा कर एक बार फिर गर्मी और उमस का दौरा शुरू हो सकता है. मौसम वभाग ने 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. जिसकी वजह से एक बार फिर तपमानमे बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. अगर पश्चिम यूपी की बात करें तो कुछ जगहों पर आज हल्की फुहारें देखने को मिल सकती है.5 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम शुष्कमौसम विभाग के मुताबिक 5 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान तापमान में बढ़ोत्तरी की वजह से उमस और गर्मी भी लोगों को परेशां कर सकती है. राजधानी लखनऊ में भी सोमवार से मौसम बदला रहेगा. इस दौरान तेज धुप खिलने से तापमान में वृद्धि होगी। राजधानी में पिछले तीन दिनों से रिंजिहं बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ था. अब एक बार फिर गर्मी और उमस का दौर शुरू होने की सम्भावना है.FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 07:37 IST

Source link