अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार की सुबह 4:30 बजे से शुरू हुई बारिश का सिलसिला अभी तक जारी है. यहां काफी भारी बारिश हो रही है. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. मौसम केंद्र ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन भर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. कहीं पर लगातार, तो कहीं पर रुक-रुक कर बरसात होगी.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को मॉनसून धीमा हुआ था, लेकिन बारिश फिर भी रुक-रुक कर हो रही थी. अब बुधवार से बारिश का सिलसिला जोर पकड़ेगा. कहीं तेज बारिश, तो कहीं दिन भर बारिश होगी. कुछ जिले ऐसी भी हैं जहां पर हल्की बारिश की संभावना है. उन्होंने बताया कि फिलहाल अब एक-दो दिन तक लगातार मौसम इसी तरह बना रहेगा.
इन जिलों में होगी ज्यादा बारिश
लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इटावा, वाराणसी, फुरसतगंज, बस्ती और हमीरपुर के साथ ही शाहजहांपुर में ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा, आगरा में भी 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई है. उन्होंने बताया कि बुधवार को लखनऊ समेत इन जिलों के साथ ही दूसरे जिलों में भी बारिश अच्छी रिकॉर्ड होने का पूर्वानुमान है.
लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस. जबकि, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा, प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बुधवार को गरज चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए जारी चेतावनी
बात करें अधिकतम तापमान की तो कानपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बहराइच, प्रयागराज, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज और गाजीपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. बस्ती, झांसी, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
वहीं, एनसीआर में आने वाले नोएडा और गाजियाबाद में अधिकतम तापमान बुधवार को 29 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Up news in hindi, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 07:30 IST
Source link