UP Weather Update: लखनऊ में जारी रहेगा गर्मी का सितम, वाराणसी समेत इन इलाकों आज बारिश, जानें उत्तर प्रदेश का मौसम

admin

UP Weather Update: लखनऊ में जारी रहेगा गर्मी का सितम, वाराणसी समेत इन इलाकों आज बारिश, जानें उत्तर प्रदेश का मौसम

हाइलाइट्सलखनऊ में पिछले चार दिनों से चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहालबुधवार को भी लखनऊ वालों को उमस और गर्मी राहत मिलती नहीं दिख रही लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले चार दिनों से चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और उमस का सितम भी जारी रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वांचल के कुछ जिलों में आज बारिश का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही कई जगह बिजली गिरने और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी, सोनभद्र, बस्ती,  सिद्धार्थनगर, खलीलाबाद, गोरखपुर और महाराजगंज के आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है. इस दौरान कई जगह आकाशीय बिजली भी गिर सकती हैं.अगले तीन-चार दिन तक बारिश मौसम विभागक का पूर्वानुमान है कि अगले तीन से चार दिन तक बारिश के आसार हैं. 26 और 27 सितंबर को पश्चिम यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश तो कहीं आंधी और भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 27 सितंबर को पूर्वांचल में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है.FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 06:54 IST

Source link