लखनऊ. उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां देखने को मिल रही हैं. लेकिन जन्माष्टमी से पहले ही मेघ लगातार बारिश करा रहे हैं. उप्र के 19 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने रविवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि प्रदेश के 19 जिलों में आज तेज बारिश देखने को मिल सकती है. बीते 24 घंटे में कई जिलों में बादलों ने जमकर पानी बरसाया है. अब जहां प्रदेश के लोग जन्माष्टमी के उत्सव की तैयारियों में लगे हैं, वहीं मेघ भी बारिश कराने के लिए तैयार बैठे हैं.
इन 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारीमौमस विभाग ने रविवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि कुल 19 जिलों में आज तेज बारिश देखने को मिल सकती है. इन जिलों में झांसी ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आज 25 अगस्त को इन जिलों का मौसम शानदार रहेगा.
जन्माष्टमी पर भी 20 जिलों में होगी तेज बारिशमौसम विभाग की मानें तो जन्माष्टमी यानी 26 अगस्त को भी उप्र के 20 जिलों में तेज बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने रविवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि जन्माष्टमी पर प्रदेश के 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां तेज बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि इसके बाद मौसम के साफ होने की उम्मीदें हैं. 26 अगस्त के बाद मौसम विभाग ने 29 अगस्त तक पूरे प्रदेश का मौसम साफ होने के संकेत दिए हैं. मौमस विभाग ने रविवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि 26 अगस्त को प्रदेश के 20 जिलों में पानी के आसार हैं. लेकिन इसके बाद 29 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ रहने वाला है.
Tags: UP news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 08:07 IST