UP Weather Update : दिवाली पर बदला यूपी का मौसम, इन जिलों का बढ़ेगा तापमान, IMD का बड़ा अपडेट

admin

UP Weather Update : दिवाली पर बदला यूपी का मौसम, इन जिलों का बढ़ेगा तापमान, IMD का बड़ा अपडेट

वाराणसी: बीते दिनों दाना तूफान के कारण यूपी में दिन और रात के समय लोगो को हल्की ठंड का अहसास हो रहा था. लेकिन अब दिवाली पर यूपी का मौसम पूरी तरह बदल गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 अक्टूबर दिवाली के दिन यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सो में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान तापमान में भी थोड़ा उछाल आएगा.

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, वाराणसी और प्रयागराज मंडल के साथ लखनऊ मंडल के जिलों में भी गुरुवार को तापमान में थोड़ा उछाल आ सकता है. वहीं गोरखपुर, मेरठ और अन्य मंडलों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा.1 नवंबर को भी यूपी के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. 2 और 3 नवंबर को भी मौसम ऐसा रहने का अनुमान है.

5 नवंबर बाद करवट लेगा मौसमबनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में आने वाले 3 से 4 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. अनुमान है कि 5 नवंबर के बाद अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में कमी आएगी और ठंड भी बढ़ेगा.

नोएडा और गाजियाबाद की हवा हुई जहरीलीदिवाली से ठीक पहले यूपी के कई जिलों में खुले हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. खासकर दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में AQI का लेबल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. आंकड़ों के अनुसार बुधवार को नोएडा में एयर क़्वालिटी इंडेक्स 262 तक पहुंच गया. वहीं गाजियाबाद में AQI का लेबल 277 रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा यूपी के राजधानी लखनऊ के इंड्रस्ट्रीयल एरिया में AQI का स्तर 300 के पार हो गया.

प्रयागराज रहा सबसे गर्ममौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को यूपी के प्रयागराज में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड हुआ. यहां अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वाराणसी में भी अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा यूपी के मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा निजाबाबाद में 19.0, मेरठ में 19.4 और बरेली में भी न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 22:17 IST

Source link