UP Weather Update: बेमौसम बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता, सरसों-गेहूं की फसल को भारी नुकसान

admin

UP Weather Update: बेमौसम बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता, सरसों-गेहूं की फसल को भारी नुकसान



रिपोर्ट: सौरभ वर्मा

रायबरेली. बेमौसम बरसात से किसानों के चेहरे पीले पड़ गए. खेतों में कटी पड़ी सरसों एवं चना की फसल भीगने किसान खासा परेशान दिखे. यदि मौसम इसी तरह रहा तो रबी की फसल को काफी नुकसान होगा. मौसम में बदलाव कई दिनों से था, लेकिन देर रात हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. ग्रामीण अंचल से लेकर शहर तक हुई हल्की-हल्की बरसात के साथ हवाओं के झोंके से गेहूं और सरसों की फसल खेतों में ही गिर गई. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.

रायबरेली के जिला कृषि अधिकारी रवि चंद्र प्रकाश के मुताबिक, रायबरेली में हल्की-हल्की बरसात से नुकसान पहुंचने की जगह गेहूं के लिए फायदेमंद साबित हुई है. हालांकि जिन किसानों ने सरसों की फसल काट कर खेतों में ही छोड़ दी थी. उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि बारिश के साथ हवा चलने की वजह से जहां गेहूं की फसल खेतों में गिर गई है. वहीं, सरसों की फसल को भी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि जिले में लगभग बीस हजार हेक्टेयर सरसों की खेती होती है. इनमें से ज्‍यादातर क्षेत्रफल की सरसों पहले ही कट कर किसान के घर पहुंच गई थी. कृषि अधिकारी ने कहा कि कई किसान ऐसे भी थे जिन्होंने सरसों काट तो ली थी, लेकिन उसे खेतों में ही छोड़ दिया था.

कुछ फसलों को फायदा तो कुछ को नुकसानन्यूज़ 18 लोकल की टीम को जानकारी देते हुए शिवगढ़ के किसान रोशन वर्मा ने बताया कि देर रात हुई इस बेमौसम बरसात से जहां गेहूं की फसल को लाभ मिला है, तो वहीं सरसों व चना फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. साथ ही उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान तो उन फसलों को हुआ है, जो खेतों में कटी पड़ी हुई थीं. उन्होंने बताया कि हवाओं के चलने से गेहूं की फसल खेतों में ही गिर गई जिससे उसकी कटाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Raebareli News, Rain Alert in UP, UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 07:52 IST



Source link