रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. आज आप घर से बाहर निकलने से पहले मौसम का हाल जरूर जान लें. वरना आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है. सोमवार और मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत दूसरे जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं. इसके अलावा जालौन, झांसी, चित्रकूट, प्रयागराज और सोनभद्र समेत कई जिलों में तेज बारिश भी हो सकती है.
यही नहीं, लखनऊ में अगले दो दिन तक बादलों की आवाजाही रहेगी. मौसम विभाग ने इस दौरान लखनऊ के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. वहीं, हल्की बूंदाबांदी होने की वजह से तापमान में हल्की गिरावट होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
TJMM Box Office Collection in Lucknow: एक करोड़ से भी कम रही ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई, अब वीकेंड पर निगाहें
ये हैं भारत के सबसे सस्ते इंजीनियरिंग कॉलेज, 50 हजार से कम में करें बीटेक, ऐसे होगा एडमिशन
Lucknow: मनकामेश्वर मंदिर के पास भक्तों ने बंद किया फूल और प्रसाद खरीदना, महिला महंत के फरमान का दिख रहा असर
यूपी के स्कूल से 18 शिक्षक सहित कई कर्मचारी गैरहाजिर, सभी का वेतन रुका, मांगा गया स्पष्टीकरण
Gold Silver Price in Lucknow: होली के बाद सर्राफा बाजार में छाई सुस्ती, कीमतों में नहीं आई कोई तेजी
लखनऊ के लिए उड़ान भरते ही विमान में आई खराबी, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
UP Board Exam 2023: 30 सालों में पहली बार! न कोई पेपर रद्द हुआ, न लीक, इस बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड
1988 में UPSC पास कर IPS बने थे आनंद कुमार, अब क्यों हैं चर्चा में, आप भी जानिए
Ranchi Flights Service: रांची से लखनऊ, गोवा और देवघर के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, जानिए पूरा शेड्यूल
Lucknow News : केले के पेड़ पर मैंगो मैन ने आजमाया हाथ, दावा सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान
अखिलेश यादव ने शेयर किया घूस लेते IPS अधिकारी का वीडियो, पूछा- क्या चलेगा बुलडोजर? मामले की जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश
मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ के साथ ही वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, बस्ती और आगरा का भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मुजफ्फरनगर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों में 30 डिग्री से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान रहेगा.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा बदलावलखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ ईरान के ऊपर तैयार हो चुका है. इसी वजह से ऐसा होगा. अब पश्चिमी विक्षोभ ईरान से उठकर अफगानिस्तान, पाकिस्तान और पंजाब से होता हुआ उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा. इस वजह से उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में आने वाले सभी जिलों में बूंदाबांदी और बारिश के आसार हैं. लखनऊ के अलावा इनमें जालौन, ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र शामिल हैं. इसमें से कुछ जगह तेज बारिश भी हो सकती है.
अगले सप्ताह बढ़ेगा गर्मी का कहरलखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत दूसरे जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने का अनुमान है. साथ ही कहा कि मार्च के महीने में ही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जाने से आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lucknow news, UP rain alert, UP Weather, UP weather alert, Weather forecastFIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 10:42 IST
Source link