UP Weather Today: यूपी में शीतलहर का कहर जारी, इन जिलों में दिखेगा घना कोहरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

admin

UP Weather Today: यूपी में शीतलहर का कहर जारी, इन जिलों में दिखेगा घना कोहरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

वाराणसी: यूपी में शीतलहर और कोहरे का कहर दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने मंगलवार को 32 जिलों में कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, अनुमान ये भी है कि अगले 3 से 4 दिनों के दौरान के न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में थोड़ा उछाल आ सकता है. हालांकि उम्मीद है की दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में पूरे यूपी में ठंड और शीतलहर का कहर देखने को मिलेगा.

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को यूपी के सहारनपुर से लेकर बलिया तक सुबह या देर रात के समय मध्यम से लेकर घना कोहरा दिखाई दे सकता है. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, महारजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज,बदायूं, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, संभल, मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में घना कोहरा दिखाई दे सकता है.

शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ   25.2/7.4260आगरा     23.5/6.6203कानपुर   22.6/4.7220मेरठ            23.0/5.8362वाराणसी25.5/7.872

(नोट – यह आकंड़ा सोमवार का है)

जानें क्यों बढ़ी ठंड

BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चल रही हैं. इन्ही ठंडी हवाओं के असर के कारण यूपी में शीतलहर और कोहरे का कहर है. उम्मीद है कि अगले 3 दिनों में इस शीतलहर से थोड़ी राहत मिलेगी और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा.

अयोध्या में है सबसे ज्यादा ठंड

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते करीब एक सप्ताह से यूपी के अयोध्या में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया जा रहा है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान लुढ़कर 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके पहले रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा मेरठ, मुजफ्फरनगर और कानपुर में भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के करीब रह रहा है.
Tags: Air Pollution AQI Level, Hindi news, Local18, UP news, UP Weather, UP weather alert, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 05:54 IST

Source link