UP Weather Today: यूपी में शीत लहर का अलर्ट जारी, 6 डिग्री तक गिर सकता है पारा, जानें IMD का अपडेट

admin

UP Weather Today: यूपी में शीत लहर का अलर्ट जारी, 6 डिग्री तक गिर सकता है पारा, जानें IMD का अपडेट

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में लगातार गिरते तापमान के कारण ठंड ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है. कोहरे के बाद अब शीत लहर को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की ओर से मिली लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक यूपी के पश्चिमी क्षेत्र में अब अगले दो से तीन दिनों तक शीत लहर का कहर दिख सकता है.आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार (11 दिसम्बर) को यूपी के कई जिलों में घना कोहरा दिखाई देगा. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी हुआ है. अनुमान है कि कुशीनगर, महराजगंज, सुल्तानपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, रामपुर और मुज्जफरनगर सहित आस-पास के जिलों में कहीं कम तो कहीं घना कोहरा दिखाई दे सकता है.15 दिसम्बर के बाद बढ़ेगी ठंडबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले तीन से चार दिनों में पश्चिमी यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. इसके अलावा पूर्वी यूपी में अगले 5 दिनों तक तापमान में बहुत गिरावट होने की संभावना नहीं है. हालांकि, 15 दिसम्बर के बाद पूरे यूपी में तापमान में थोड़ी और गिरावट आएगी.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को यूपी के बुलंदशहर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान लुढ़कर 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसके पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था. वहीं उरई में अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रहा.FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 23:41 IST

Source link