वाराणसी: दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में ठंड का सितम दिखाई दे रहा है. यूपी में तापमान लुढ़कर अब 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसके अलावा दर्जनभर जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के करीब है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक यूपी के कई जिलों में शीतलहर का कहर भी देखने को मिलेगा. इसके साथ ही 15 दिसंबर के बाद तापमान में और गिरावट आ सकती है.
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को यूपी के सहारनपुर से लेकर देवरिया तक कोल्ड वेब का कहर दिखाई देगा. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान है कि गोरखपुर कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीर नगर ,बस्ती, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, रामपुर, मुज्जफरनगर, सहारनपुर सहित आस पास के जिलों में बर्फीली हवाएं शीतलहर का अहसास कराएंगी.
शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ24.1/6.6220आगरा23.2/6.694कानपुर24.2/9.0115मेरठ22.4/7.6178वाराणसी25.8/10.148
(नोट – यह आकंड़ा बुधवार का है)
ठंड दिखायेगा कहर
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले 3 से 4 दिनों में पश्चिमी यूपी के कई जिलों में ठंड का कहर दिखाई देगा. अगले 3 से 4 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. उसके बाद तापमान में थोड़ी और गिरावट आ सकती है.
अयोध्या में सबसे कम तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को यूपी के अयोध्या में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान लुढ़कर 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं, बुलंदशहर में 5, बरेली में 5.6 और आगरा में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा अलीगढ़, नजीबाबाद में भी न्यूनतम तापमान इसी के करीब रहा.
Tags: Air Quality Index AQI, Hindi news, Local18, UP news, UP Weather, UP weather alert, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 05:57 IST