वाराणसी: यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है. बीते 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का है. वहीं, अब कोहरे को लेकर भी मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि आने वाले 24 से 48 घंटे के भीतर न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. इसके अलावा अधिकतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस के गिरावट का अनुमान है.
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को यूपी के कई जिलों में घना कोहरा दिखाई दे सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी हुआ है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर समेत कई जिलों कहीं घना तो कहीं मध्यम कोहरा दिखाई दे सकता है. ग्रामीण इलाकों में इसका ज्यादा असर दिखाई देने की संभावना है.
शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ26.8/9.6161कानपुर27.0/9.786आगरा27.2/10.197मेरठ25.0/9.4123वाराणसी29.8/13.843
(नोट – यह आकंड़ा शुक्रवार का है)
9 दिसंबर तक कोहरे का अलर्ट
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 8 दिसंबर को हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के समीपवर्ती मैदानी इलाकों को पर प्रभावित कर सकता है, जिसके कारण यूपी के कई जिलों में बहुत हल्की से हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. इसके अलावा 9 दिसंबर तक कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहेगा.
अयोध्या में 7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को यूपी के अयोध्या में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो गुरुवार की अपेक्षा 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं, उरई में अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रहा है.
Tags: Air Pollution AQI Level, Air Quality Index AQI, Local18, UP news, UP Weather, UP weather alert, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 05:45 IST