UP Weather Today: यूपी के 13 जिलों में आज होगी घनघोर बारिश, नया पश्चिमी विक्षोभ फिर हुआ एक्टिव, IMD का अलर्ट जारी

admin

यूपी में महिला पर टूटा आवारा कुत्तों का झुंड, घेर कर बेसमेंट में काटा

Last Updated:February 27, 2025, 05:22 ISTUP Weather Today: यूपी के 13 जिलों में आज बारशि की संभावना बनी हुई है. ऐसे में बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की मार्च महीने के शुरुआत में ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पश…और पढ़ेंयूपी के कई जिलों में आज से बारिश के आसारहाइलाइट्सयूपी के 13 जिलों में हल्की बारिश की संभावना.मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया.मार्च में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.वाराणसी: फरवरी में फिर मौसम का रूख बदलने वाला है. जाते जाते फरवरी का महीना बारिश करवाएगा. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. 27 फरवरी को यूपी के पश्चिमी संभाग के 13 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. यह क्रम आने वाले दो दिनों तक यूपी में बना रहेगा.

IMD के मुताबिक गुरुवार को यूपी के मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा 28 फरवरी को यूपी के दोनों ही संभाग के करीब 35 से ज्यादा जिलों में बारिश का अनुमान है. 1 मार्च को भी मौसम ऐसा ही रहेगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.







शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ28.3/13.5244आगरा 28.4/14.498कानपुर27.8/12.2178मेरठ28.0/13.6113वाराणसी29.3/13.757

(नोट – यह आंकड़ा बुधवार का है)

एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की मार्च महीने के शुरुआत में ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. अनुमान है कि 2 मार्च को इस पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा. बता दें कि पश्चिमी यूपी के कई जिलों में 24 घंटे बाद अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है. जबकि पूर्वी यूपी में अगले 3 दिनों तक कोई खास बदलाव के आसार नहीं है.

अयोध्या रहा सबसे ज्यादा ठंडा

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सर्वाधिक तापमान झांसी में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :February 27, 2025, 05:22 ISThomeuttar-pradeshUP के 13 जिलों में आज होगी घनघोर बारिश, नया पश्चिमी विक्षोभ फिर हुआ एक्टिव

Source link