अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: यूपी में हर दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी धूप तो कभी आसमान में थोड़े बादल नजर आ रहे हैं. इस बदलाव के बीच तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. दिन के समय खिली धूप के कारण तापमान चढ़ रहा है, तो शाम होने के साथ तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार से पांच दिनों तक यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय यूपी में उत्तर पश्चिम हवाएं चल रही हैं और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखी जा रही है. ऐसे में अनुमान है कि अब आने वाले समय में यूपी में तापमान में बहुत उछाल नहीं आएगा.
इन शहरों में लुढ़का तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, सोनभद्र और चंदौली में न्यूनतम तापमान में पिछले दिनों की अपेक्षा काफी कमी आई है. इन शहरों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक लुढ़का है. कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है. जबकि अधिकतम तापमान औसत 32 डिग्री सेल्सियस के करीब है.
बारिश की चेतावनी नहीं
आईएमडी के अनुसार, यूपी के किसी भी हिस्से में 16 अक्टूबर (बुधवार) को बारिश की कोई भी चेतावनी नहीं जारी की गई है. अगले पांच दिनों तक यूपी में आसमान साफ रहेगा.
अगले हफ्ते और गिरावट के आसार
प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले हफ्ते यूपी के तमाम जिलों में तापमान में थोड़ी और गिरावट देखी जा सकती है. इसके अलावा तटवर्ती क्षेत्रों में कोहरा भी नजर आ सकता है. उसके बाद अधिकतम तापमान में भी गिरावट के आसार है.
शहर अधिकतम न्यूनतम
लखनऊ 32.7 21.2वाराणसी 33.6 20.0प्रयागराज 34.4 21.4कानपुर 34.2 21.0आगरा 35.0 20.0झांसी 34.1 22.2
Tags: Hindi news, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 07:31 IST