UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, बिजली गिरने के भी आसार, IMD का अलर्ट जारी

admin

यूपी के 35 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, बिजली गिरने के भी आसार

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 20, 2025, 05:27 ISTUP Weather Today: यूपी में आज मौसम फिर करवट लेने वाला है. ऐसे में प्रदेश के 35 जिलों में बारिश हो सकती है. ऐसे में बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 24 फरवरी को एक नया पश्चिमी …और पढ़ेंयूपी में फिर छाएंगे बादलहाइलाइट्सयूपी के 35 जिलों में बारिश की संभावना है.20 फरवरी को गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी.24 फरवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.वाराणसी: यूपी में मौसम करवट फिर करवट लेने वाला है. ऐसे में प्रदेश के 35 से ज्यादा जिलों में गुरुवार को बारिश की बौछार हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने संभावना जताई है. अनुमान है सहारनपुर से मथुरा और गोंडा से रामपुर तक 20 फरवरी को आसमान में काले बादलों की आवाजाही दिखेगी. इस दौरान गरज चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना है.

IMD के मुताबिक यूपी में 20 फरवरी को लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, मथुरा, अलीगढ़, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, फरुखाबाद, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, बदायूं, अमरोहा, बिजनौर सहित आस पास के जिलों में बारिश हो सकती है. इस दौरान बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई देगी. वहीं, 21 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा और यूपी में सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है.






शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ29.5/12.2227आगरा28.2/12.7127कानपुर28.8/13.2164मेरठ27.3/11.593वाराणसी32.2/15.138

(नोट – यह आंकड़ा बुधवार का है)

एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 24 फरवरी को एक नया पश्चिमी एक्टिव हो रहा है. जो उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके बाद मौसम में फिर थोड़ा उतार चढ़ाव की संभावना है. फिलहाल आने वाले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल और उसके बाद उसमें 2 डिग्री सेल्सियस की कमी के आसार हैं.

अयोध्या रहा सबसे ज्यादा ठंडा

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सर्वाधिक तापमान प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा वाराणसी में भी अधिकतम तापमान इसी के आस पास रहा.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :February 20, 2025, 05:25 ISThomeuttar-pradeshयूपी के 35 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, बिजली गिरने के भी आसार

Source link