अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है. लगातार मौसम के यूटर्न से तापमान में भी गिरावट हो रही है. वहीं अब कोहरे को लेकर भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को यूपी के 40 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा दिखाई देगा. इसके साथ ही अनुमान है कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी भी आ सकती है. आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार, मंगलवार (10 दिसम्बर) को यूपी के कई जिलों में घना कोहरा दिखाई दे सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया है. अनुमान के अनुसार सोनभद्र से लेकर सहारनपुर तक इसका कहर देखने को मिलेगा.
इन जिलों में दिखेगा कोहरामौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर समेत कई जिलों कहीं घना तो कहीं मध्यम कोहरा दिखाई दे सकता है. ग्रामीण इलाकों में इसका ज्यादा असर दिखाई देगा.
2 से 3 डिग्री सेल्सियस लुढ़केगा पारा
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले दो दिनों तक यूपी कोहरे के आगोश में होगा. इसके अलावा दो से तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
बुलंदशहर में 8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को यूपी के बुलंदशहर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं उरई में अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रहा.
शहर तापमान (अधिकतम/न्यूनतम) AQIलखनऊ26.8/11352आगरा25.5/10.662कानपुर26.4/10118मेरठ23.3/8.179वाराणसी25.9/1364
(नोट – यह आंकड़े सोमवार के हैं)
Tags: Hindi news, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 06:19 IST