लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले करीब डेढ़ माहीने से जारी प्रचंड गर्मी के दौर के बाद सोमवार को मौसम ने करवट ली. इस दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में आंधी चलने और हल्के बादल छाये रहने से लोगों को भयंकर तपिश से कुछ राहत महसूस हुई. गत मार्च और अप्रैल मैं रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने के बाद मई की शुरुआत से मौसम में कुछ तब्दीली शुरू हुई थी. बता दें कि इस बार यूपी के बांदा में 29 और 30 अप्रैल को पारा 47.4 डिग्री तक पहुंच गया था. इससे पहले 29 अप्रैल 1979 को बांदा में अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री दर्ज किया गया था.
सोमवार को प्रदेश के फिरोजाबाद, हमीरपुर, जालौन, मैनपुरी और महोबा समेत अनेक हिस्सों में तेज आंधी आने और हल्की बदली छाने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. वहीं, लखनऊ स्थित मौसम केंद्र ने आगामी 4 मई तक राज्य के विभिन्न जिलों में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान व्यक्त किया है.
अगले 24 घंटों के दौरान इन जिलों में चल सकती है आंधीमौसम केंद्र के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के बलरामपुर, बरेली, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, श्रावस्ती तथा पास पड़ोस के कुछ अन्य जिलों में तेज हवा अथवा धूल भरी आंधी चल सकती है. इसके अलावा 4 मई को भी बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बरेली, कुशीनगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, महराजगंज, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर और आसपास के कुछ जिलों में भी मौसम का यही रुख जारी रह सकता है.
यूपी में कुछ जगह होगी बहुत हल्की बारिशमौसम केंद्र का यह भी अनुमान है कि आगामी 3 और 4 मई को प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बहुत हल्की वर्षा भी हो सकती है. मौसम केंद्र द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घटों के दौरान प्रदेश के प्रयागराज और मुरादाबाद मंडलों में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, झांसी तथा आगरा मंडलों में भी अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Rain Alert in UP, UP weather alert, Weather updatesFIRST PUBLISHED : May 02, 2022, 16:46 IST
Source link