UP Weather Live: यूपी में आंधी-बारिश का कहर, मकान गिरने से 10 मलबे में दबे, कई लोग बेघर, पढ़ें मौसम का अपडेट

admin

IPL: नहीं पता कि हमने क्या गलत किया... जीती बाजी हारने से कप्तान के उड़े होश

Last Updated:April 19, 2025, 23:28 ISTUP Weather Live: उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश कहर बनकर टूट पड़ी. लोगों के घर गिर गए. कई लोग बेघर हो गए, तो उधर फसल बर्बाद होने से किसान परेशान है. पढ़ें मौसम की ताजा जानकारी.
मेरठ में आंधी से मकान गिर गया.
UP Weather Live: उत्तर प्रदेश में बिन मौसम बरसात की वजह से लोग परेशान हैं. आंधी -तूफान की रफ्तार से चली हवाओं से लोगों के भारी नुकसान हुआ. पीलीभीत में गरज चमक के साथ बारिश हो गई. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. किसानों का कहना है कि उनकी फसल को नुकसान हो रहा है. तो वहीं, धूल और आंधी की वजह से कई लोगों के कच्चे मकान टूट गए.

उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में तेज आंधी, बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी राज्यों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते 22 अप्रैल तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बिजली गिरने और वज्रपात को लेकर भी चेतावनी जारी की है. प्रदेश के 46 जिलों में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट घोषित किया गया है. रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, सहारनपुर, शामली और बागपत सहित कई जिलों में इसका असर देखा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में 20 अप्रैल को भी तेज हवाओं संग बूंदाबांदी की संभावना है. 21 अप्रैल यानी सोमवार से प्रदेश में मौसम साफ होगा. पारा चढ़ने से गर्मी दोबारा सिर उठाएगी.

गोरखपुर में शनिवार सुबह तेज बारिश के कारण एक बार यह लगा था कि शायद इतने प्रतिकूल मौसम में जनता दर्शन कार्यक्रम न हो पाए. पर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार ने ऐसी आशंका को निर्मूल सिद्ध कर दिया. तेज बारिश के बावजूद सीएम योगी ने जनसेवा का अनुष्ठान जारी रखा. जनता दर्शन का आयोजन सुनिश्चित कराने के साथ ही उन्होंने करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं और इन समस्याओं के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और संतोषजनक निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर प्रवास पर होने के चलते शनिवार सुबह कई लोग जनता दर्शन में शामिल होने पहुंचे थे. पर, तेज बारिश के कारण उन्हें यह आशंका थी कि शायद उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से न हो पाए. पर, मुख्यमंत्री ने प्रतिकूल मौसम को देखते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में कराई. इस दौरान उन्होंने 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं.

बरेली में बीती रात मौसम बदल गया. गरज चमक के बाद तेज आंधी उठी और भारी बरसात हो गई. हालांकि तापमान कम होने से लोगों को राहल मिली, लेकिन किसानों को भारी नुकसान हुआ. बड़ी संख्या में किसानों की गेहूं की फसलों की कटाई हुई है. अब गेहूं भीगने से किसानों पर आफत आन पड़ी है.

अमरोहा में बारिश आंधी के कहर से मकान ढह गया, जिसमें 10 लोग दब गए. पुलिस ने रेस्क्यू कर 7 को निकाल लिया. जबकि अन्य लोगों को निकाला जा रहा है. घटना थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लखीपुरा इलाके की है.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बेमौसम बारिश का कहर दिखाई दिया. तेज आंधी-बारिश से पूरे जिले की बिजली गुल हो गई और किसानों की फसल बर्बाद हो गई. पूरा जिला अंधेरे में कर दिया आसमान से बिजली की गड़गड़ाहट ने लोगों में दहशत फैला दी. तो वहीं, तेज तूफान ने बिजली के खंभे पेड़ों को धराशाही कर दिया. किसानों की खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा दिया.

 अमरोहा में मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी. झमाझम बारिश के बीच कई जगहों पर तेज आंधी ने कहर बरपाया, जिससे पेड़ और बिजली के खंभे धराशायी हो गए. तेज हवाओं की चपेट में आकर कई इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और भी खराब हैं जहां कई घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली बहाल नहीं हो सकी है. इस बदले मौसम का सबसे बड़ा असर किसानों पर पड़ा है.

अमरोहा शहर में शुक्रवार रात हुई बारिश में गरीब रिक्शा चालक का कच्चा मकान धराशाई हुआ. बारिश में रिक्शा चालक बेघर हुआ. तीन मासूम बच्चों संग एक कच्चे मकान मे रहता था. गनीमत रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. मकान के मलबे में घर का सामान दबा. पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सराय गुजरी का है.

Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 19, 2025, 07:06 ISThomeuttar-pradeshयूपी में आंधी-बारिश का कहर, मकान गिरने से 10 मलबे में दबे, कई लोग बेघर

Source link