लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों बारिश, आंधी और ओलावृष्टि देखने को मिली है. अधिकतर जिलों में मौसम में बदलाव देखा गया था. वहीं अब बारिश के बाद नमी बढ़ गई है. रात के साथ दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं राज्य में 23 अक्टूबर तक पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं दिखेगा. बुधवार को राज्य में एक या दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बहुत हल्की से हल्की बारिश हुई. वहीं एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली चमक भी हुई. वहीं हवाओं में ठंडक ने सर्दी का एहसास भी करवाया है. मौसम विभाग के अनुसार इस महीने के अंत तक राज्य में जाड़े का प्रभाव भी दिखाई दे सकता है.
बुधवार को राज्य के वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, झांसी और आगरा संभाग के जिलों में दिन के तापमान में उल्लेखनीय कमी देखी गई. वहीं गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज और बरेली संभाग के जिलों में मौसम सामान्य बना रहा. राज्य के शेष हिस्सों में दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. राज्य के झांसी और मेरठ संभाग में दिन का तापमान सामान्य से उल्लेखनीय कम रहा. गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और आगरा संभाग में दिन का तापमान सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया. वहीं वाराणसी तथा कानपुर संभाग में 3.0 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
रात के तापमान में नहीं हुआ बदलावपिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी संभागों में रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. राज्य के गोरखपुर संभाग में रात का तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. वहीं मुरादाबाद संभाग में रात का तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ एवं शेष सभी संभागों में रात का तापमान सामान्य रहा. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पहाड़ों पर बर्फबारी से बदला मौसमहिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रात के साथ दिन के तापमान में बदलाव आया है. इसके बाद गुरुवार सुबह भी मौसम में नमी और ठंडक का एहसास रहा. इसके साथ लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होता रहा.
.Tags: IMD forecast, Lucknow news, UP news, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 07:19 IST
Source link