UP Weather Alert: यूपी में कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत नहीं, 4 डिग्री तक पहुंचा पारा, IMD का बारिश का अलर्ट

admin

भारत के हथियार से चीन को आंख दिखाएगा ये मुस्लिम देश, ड्रैगन की दादागिरी खत्म

Last Updated:January 12, 2025, 05:43 ISTUP Weather Update: यूपी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर जारी है. ऐसे में बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आ सकता है. वाराणसी: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम लोगों को खूब सता रहा है. कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान भी लुढ़कर 4 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंच गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 14 जनवरी के बाद फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित कर सकता है, जिससे तापमान में भी गिरावट के आसार हैं.

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार  रविवार को यूपी में लखनऊ से लेकर वाराणसी और सहारनपुर से झांसी तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस बीच कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. वहीं, कुछ जगहों पर मध्यम और हल्का कोहरा भी सुबह या देर रात के समय दिखाई दे सकता है. साथ ही 13 जनवरी को यूपी के अलग-अलग जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, 14 जनवरी को भी कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.







शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ21.6          7.0381आगरा16.1          9.282कानपुर 19.6          4.8185मेरठ16.6          5.8110वाराणसी20.8          7.868

(नोट – यह आंकड़ा शनिवार का है)

फिर एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आएगा. उसके बाद उसमें 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी 3 दिनों बाद फिर गिरावट होगी, जिससे दोबारा ठंड बढ़ेगी.

4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की तरह से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को यूपी में सबसे कम न्यूनतम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, बरेली और बाराबंकी में भी न्यूनतम तापमान इसी के आस पास रहा.

Source link