UP Weather Alert: यूपी के 24 जिलों में होगी झमाझम बारिश, बंसत पंचमी पर नया पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव

admin

UP के 24 जिलों में होगी झमाझम बारिश, बंसत पंचमी पर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 03, 2025, 05:39 ISTUP Weather Alert: यूपी के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. ऐसे में बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की आज 3 फरवरी और 8 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभा…और पढ़ेंयूपी में बारिश के आसारहाइलाइट्सयूपी के 24 जिलों में हल्की बारिश की संभावना.3 और 8 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.अयोध्या में सबसे कम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा.वाराणसी: फरवरी महीने में मौसम में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. तीखी धूप के बाद अब काले बादल आसमान से बारिश की बौछारें भी बरसायेंगे. मौसम विभाग ने इसकी संभावना जताई है. अनुमान कि आज से 2 दिनों तक यूपी के अलग-अलग जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान में भी थोड़ी गिरावट आ सकती है.

IMD की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक  सोमवार को यूपी के 24 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. अनुमान है  सहारनपुर, शामली, मुज्जफरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, इटावा, फिरोजाबाद, बरेली, रामपुर, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत में हल्की बारिश हो सकती है.







शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ30.0/12.6275आगरा27.0/12.887कानपुर28.2/9.8 131मेरठ25.4/9.8125वाराणसी29.0/14.064

(नोट – यह आंकड़ा रविवार का है)

इसके अलावा कुछ जिलों में सुबह के अलावा देर रात को हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है. इसके बाद 4 फरवरी को यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. जबकि 5 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा.

8 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ होंगे एक्टिव

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की आज 3 फरवरी और 8 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. जिसके कारण थोड़े बादल छाएंगे और बारिश भी होगी. बारिश के कारण 2 दिन बाद अधिकतम तापमान में फिर थोड़ी गिरावट भी आएगी. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरने की संभावना है.

अयोध्या रहा सबसे ठंडा

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, नजीबाबाद में भी न्यूनतम तापमान इतना ही रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा प्रयागराज में सबसे ज्यादा तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा अन्य कई जिलों में भी अधिकतम तापमान इसी के आस पास रिकॉर्ड किया गया.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :February 03, 2025, 05:34 ISThomeuttar-pradeshUP के 24 जिलों में होगी झमाझम बारिश, बंसत पंचमी पर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव

Source link