UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में शीतलहर के बीच और गिरेगा पारा, ठंड से कांप जाएंगे लोग, IMD ने जारी किया अलर्ट

admin

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में शीतलहर के बीच और गिरेगा पारा, ठंड से कांप जाएंगे लोग, IMD ने जारी किया अलर्ट

वाराणसी: यूपी में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड का कहर जारी है. इस ठंड के बीच IMD की ओर से नया अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यूपी में अगले चार दिनों बाद फिर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. इस दौरान शीतलहर का कहर यूपी में फिर दिखाई देगा.

ऐसे में 4 जनवरी शनिवार के दिन यूपी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा तो कहीं कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार 4 जनवरी को यूपी के बहराइच, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, प्रयागराज में पूरा दिन कोल्ड डे का कहर दिखेगा. इसके अलावा गोंडा, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर और सोनभद्र में कहीं कम तो कहीं ज्यादा कोहरा छाया रहेगा.

शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ17.1/6.6323आगरा17.1/7.6166मेरठ14.8/7.1215कानपुर15.8/4.6152वाराणसी17.1/7.180

(नोट – यह आंकड़ा शुक्रवार का है)

ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 4 दिनों में यूपी के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. उसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ यूपी को प्रभावित करेगा, जिससे दोबारा से तापमान में कमी आएगी.

कानपुर में सबसे ज्यादा ठंड

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यूपी  में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. शुक्रवार को कानपुर में सबसे ज्यादा ठंड रही.  यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं, लखनऊ, अलीगढ़, आगरा, मेरठ में भी न्यूनतम तापमान इसी के आस पास रहा.
Tags: Local18, UP news, UP Weather, UP weather alert, UP winter alert, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 05:21 IST

Source link