वाराणसी: उत्तर भारत समेत यूपी में कड़ाके की ठंड लोगों को सता रही है. इस ठंड के बीच यूपी में फिर बारिश के छीटे पड़ सकते हैं. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है. हालांकि यह बारिश यूपी के कुछ जिलों में ही होने का पूर्वानुमान है. जानकारी के अनुसार 6 जनवरी को यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर समेत आस पास के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. इस दौरान शीतलहर का कहर भी दिखेगा.
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार 2 जनवरी को यूपी के सीतापुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, बदायूं, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर समेत अन्य जिलों में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि गुरुवार को कई जिलों में देर रात या सुबह के समय कहीं हल्का तो कहीं मध्यम कोहरा दिखाई दे सकता है.
शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ14.1/9.1194आगरा14.2/9.7141कानपुर14.0/10.0183मेरठ13.5/6.0162वाराणसी18.3/12.065
(नोट – यह आंकड़ा बुधवार का है)
गिर रहा अधिकतम तापमान
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण यूपी में ठंड और ठिठुरन लगातार बढ़ रही है. बीते दो दिनों से लगातार अधिकतम तापमान में कमी आ रही है, जिसके कारण दिन के समय में भी ठंड लोगों को खूब सता रही है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ी और कमी देखी जा सकती है.
6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार को यूपी के मेरठ में सबसे ज्यादा ठंड रहा. यहां न्यूनतम तापमान लुढ़कर 6.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं, अन्य कई जिलों में भी न्यूनतम तापमान इसी के आस आस रिकॉर्ड हुआ है. हालांकि यूपी के कई जिलों में दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस का ही फर्क है. इसलिए रात के साथ दिन में भी ठंड यूपी वालो को खूब सता रही है.
Tags: Local18, UP Weather, UP weather alert, UP winter alert, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 05:32 IST