UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में छाया घना कोहरा, नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD का अलर्ट जारी

admin

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में छाया घना कोहरा, नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD का अलर्ट जारी

वाराणसी: उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड का सितम जारी है. बारिश के बाद अब यूपी में हर तरफ घना कोहरा दिखाई दे रहा है. सोमवार को यूपी के 60 से ज्यादा जिलों में सुबह के समय कोहरा 100 मीटर से लेकर 200 मीटर की दृश्यता वाला घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि नए साल से यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी.

IMD के अनुसार 30 दिसंबर को यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, इटावा, संभल, बरेली, बदायूं, रामपुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, झांसी, जालौन, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कुशीनगर, बांदा, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी और बलिया में घना कोहरा छाया रहा. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

शहरतापमान अधिकमत/न्यूनतमAQIलखनऊ24.1/13.4153आगरा20.5/14.574कानपुर25.2/10.6106मेरठ26.4/11.993वाराणसी21.9/15.050

(नोट – यह आंकड़ा रविवार का है)

नए साल से बढ़ेगी ठंड

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़ों पर  बर्फबारी हो रही है. इसके साथ ही जनवरी 2025 में एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत को प्रभावित करेगा, जिसके कारण यूपी में भी ठंड बढ़ेगी. अनुमान है कि इन दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री और न्यूनतम तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.

यहां रहा सबसे कम तापमान

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से बताया गया कि रविवार को यूपी के नजीबाबाद और बुलंदशहर में सबसे ज्यादा ठंड रही. यहां न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अन्य कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. बता दें कि आने वाले दिनों में इसमे क्रमिक गिरावट आएगी.
Tags: Hindi news, Local18, UP Weather, UP weather alert, UP winter alert, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 05:22 IST

Source link