UP Weather Alert Mercury drops due to rain today heavy rain in these areas

admin

UP Weather Alert Mercury drops due to rain today heavy rain in these areas

वाराणसी: यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बीते 2 दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है.अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी आने वाले दो दिनों तक आसमान में यूं ही बादलों की आवाजाही रहेगी और बारिश का दौर भी जारी रहेगा.

अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही यूपी में मानसून की जोरदार एंट्री हुई थी.शनिवार (3 अगस्त) को यूपी के 60 फीसदी जिलों में बारिश का अलर्ट है. इनमें कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार,3 अगस्त (शनिवार) को गाजियाबाद, नोएडा, गोरखपुर, बरेली, रामपुर, बस्ती, बहराइच, मेरठ, मथुरा, झांसी, आगरा, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर समेत आस पास के जिलों में बारिश हो सकती हैं. इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेगी और कुछ जगहों पर बज्रपात की भी सम्भावना है.2 दिन बारिश के आसारबीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मानसून टर्फ यानी लो प्रेशर एरिया उत्तर प्रदेश में बना हुआ है.जिसके कारण पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश हो रही है.अगले 24 से 48 घंटो तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा.

उमस भरी गर्मी से अब राहतबीते 48 घंटे से यूपी के अलग अलग जिलों में रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण अब लोगो को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली गई.कई जिलों में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है.वहीं न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस तक कि कमी कई जिलों में रिकॉर्ड की गई है.
Tags: IMD forecast, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 08:01 IST

Source link