वाराणसी: यूपी में आज मौसम का मिजाज बदल गया है. तापमान में गिरावट और कोहरे के अलर्ट के बीच बंगाल की खाड़ी में फिर चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार) को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिण में अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवात बनने की संभावना है.
यह चक्रवात 22 से 23 नवंबर के बीच और अधिक तीव्र हो सकता है. ऐसा पूर्वानुमान जताया जा रहा है. हालांकि इस चक्रवात का फिलहाल यूपी में कोई असर नहीं दिखेगा. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में नए चक्रवात को लेकर हलचल है, जिससे कई राज्यो में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इसका असर यूपी में नहीं दिखाई देगा. क्योंकि इस मौसम में हवाएं यूपी से दक्षिण की ओर अंडमान सागर की तरफ बहती हैं.
यूपी में शहरों का तापमान
शहरतापमान- अधिकतम/न्यूनतमAQIवाराणसी 29.5/15.4148कानपुर25.4/10.2267लखनऊ26.9/11.8271मेरठ24.7/10.1280आगरा25.8/12.5203
यहां है कोहरे का अलर्ट
IMD के अनुसार गुरुवार को यूपी के कुछ जिलों में देर रात या सुबह के वक्त घना कोहरा दिखाई दे सकता है. जहां गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर में घना कोहरा रहने की उम्मीद है.
न्यूनतम पारा पहुंचा 10 डिग्री
यूपी में अब ठंड अपना सितम दिखाना शुरू हो गया है. बुधवार को यूपी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं, उरई में सबसे अधिक तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
रही कंपाने वाली ठंड
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो यूपी में अब मौसम तेजी से करवट लेगा और आने वाले समय में तापमान में भी लगातार गिरावट देखी जाएगी, जिससे ठंड और ठिठुरन बढ़ेगा. उम्मीद है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
Tags: Air Pollution AQI Level, Local18, UP cold wave, UP Weather, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 06:22 IST