UP Weather : अगले 48 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, ठंड में होगा इजाफा

admin

UP Weather : अगले 48 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, ठंड में होगा इजाफा

अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: उत्तर प्रदेश में मौसम फिर यूटर्न लेगा. 48 घंटों में यूपी के कई हिस्सों में फिर से गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण यह स्तिथि बनी है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार यानी (24 अक्टूबर) से दो दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. आईएमडी के अनुसार, 22 अक्टूबर को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा बारिश को लेकर भी कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. 23 अक्टूबर को भी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. वहीं 24 अक्टूबर को यूपी के पूर्वी हिस्से के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. 25 अक्टूबर को भी बारिश के आसार हैं. हालांकि यह बारिश हल्की बूंदाबांदी के तौर पर होगी.

और बढ़ेगा ठंड लुढ़केगा तापमान

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिन यूपी के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. उसके बाद हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और न्यूनतम तापमान भी लुढ़केगा, जिससे ठंड बढ़ेगी. दिवाली बाद इस ठंड में और इजाफा होगा. उस समय रात के साथ दिन का तापमान भी थोड़ा लुढ़केगा.

इन जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को यूपी के मुजफ्फरनगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान 18.6, मेरठ में 19.7 और आगरा में 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि  वाराणसी के बीएचयू में सबसे अधिक तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
Tags: Hindi news, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 07:35 IST

Source link