UP Weather: अगले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, जानें लखनऊ समेत अपने जिलों का हाल

admin

UP Weather: अगले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, जानें लखनऊ समेत अपने जिलों का हाल



हाइलाइट्सउत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार से मंगलवार तक भारी बारिश का पूर्वानुमानमौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान कई जगह बिजली गिरने की भी चेतावनी दी हैलखनऊ. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार से मंगलवार तक भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग ने इस दौरान कई जगह बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने लोगों से बारिश के दौरान घरों से न निकलने की नसिहार दी है. गौरतलब है कि अगस्त महीने की शुरुआत के साथ है पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वांचल तक झमाझम बारिश हो रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की सम्भावना नहीं है. सोमवार को लोगों को उमस से राहत मिलती नहीं दिख रही है. हालांकि सुबह हल्की बारिश देखने को मिली जिससे मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन का धिकतम तापमान 31 डिग्री रहने का अनुमान है और उमस से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 17 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. जिससे लोगों को उमस से राहत मिल सकती है.

इन जिलों में बारिश का अलर्टमौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिल अगले 24 घंटों में गाजियाबाद, मेरठ, इटावा, फिरोजाबाद, नोएडा, फतेहपुर, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस और जालौन में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, बरेली और पीलीभीत जिलों समेत इनके आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारोश और वज्रपात की संभावना है.
.Tags: UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 07:17 IST



Source link