UP विधानसभा में इस बार बदला-बदला दिखेगा नजारा, जानें किस-किस पार्टी को कार्यालय होंगे आवंटित

admin

UP विधानसभा में इस बार बदला-बदला दिखेगा नजारा, जानें किस-किस पार्टी को कार्यालय होंगे आवंटित



लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा में पिछली विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) की तरह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सबसे बड़े दल और समाजवादी पार्टी (सपा) मुख्य विपक्षी दल के रूप में दिखेगी. लेकिन इस बार विधानसभा में दलों की ‘मौजूदगी’ का स्वरूप बदला-बदला दिखेगा. दलों की मौजूदगी के अनुपात में अब विधानभवन में उन्हें आवंटित होने वाले कक्षों में भी बदलाव हो सकता है. सदन में पिछली बार की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बहुजन समाज पार्टी (BSP) इस बार एक सीट पर सिमट गई है, जबकि इस बार अपना दल (सोनेलाल) तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है.
ऐसी परंपरा रही है कि कम से कम एक प्रतिशत यानी चार सीटें जीतने वाले दल को विधानभवन में कार्यालय के लिए कक्ष आवंटित होता है. इस हिसाब से कांग्रेस, बसपा और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) को कक्ष आवंटित होने में मुश्किल आ सकती है. इस संदर्भ में विधानसभा के विशेष सचिव ब्रजभूषण दुबे ने  कहा, ‘‘छोटे दलों को कक्ष आवंटित करना विधानसभा अध्यक्ष के विवेक और कक्ष की उपलब्धता पर निर्भर करता है. छोटे दलों से उनका आशय चार से कम सीटें पाने वाले दलों से हैं.’’
पार्टी बड़े कक्ष के लिए दावेदारी कर सकती हैदुबे ने कहा, ‘‘उदाहरण स्वरूप पिछली बार राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) को एक सीट मिली थी और उन्हें कक्ष आवंटित नहीं किया गया था, लेकिन इस बार आठ सीटें मिली हैं, तो इस दल का विधानभवन में कार्यालय होगा. सुभासपा ने पिछली बार की चार सीटों की तुलना में इस बार छह सीटें जीती तो उनका कक्ष बरकरार रहेगा. अपना दल (एस) का भी कार्यालय पहले से मौजूद है लेकिन, तीसरा बड़ा दल होने के नाते पार्टी बड़े कक्ष के लिए दावेदारी कर सकती है.’’
पिछली बार तीन निर्दलीय सदस्य चुन कर आए थेविशेष सचिव ने बताया कि बड़े दलों को कक्ष के साथ ही कर्मचारी भी उपलब्ध कराए जाते हैं. उन्होंने बताया कि जहां तक सदन में सीटों की व्यवस्था की बात है तो नेता सदन (मुख्यमंत्री, मंत्रियों और नेता विरोधी दल के बैठने का स्थान तय होता है. इसके अलावा, दलों के विधानमंडल दल के नेता का स्थान भी तय किया जाता है. हालांकि, एक प्रतिशत से कम सीट पाने वाले दलों के नेताओं के लिए व्यवस्था को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह विधानसभा अध्यक्ष तय करेंगे. सबसे दिलचस्प यह कि इस बार सदन में एक भी निर्दलीय विधायक नहीं होगा. पिछली बार तीन निर्दलीय सदस्य चुन कर आए थे.
रालोद और सुभासपा शामिल हैंराज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को 273 और सपा गठबंधन को 125 सीटें मिलीं. दलवार देखें तो भाजपा को 255, सपा को 111, अपना दल (एस) को 12, रालोद को आठ, सुभासपा और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) को छह-छह, कांग्रेस और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) को दो-दो तथा बसपा को एक सीट मिली है. भाजपा गठबंधन में अपना दल (एस) और निषाद पार्टी तथा सपा गठबंधन में रालोद और सुभासपा शामिल हैं.
हैसियत घटाई है तो कई दलों का कद बढ़ाया हैइस परिणाम ने विधानसभा में कई दलों की हैसियत घटाई है तो कई दलों का कद बढ़ाया है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस बार विधायक भगवा टोपी पहनकर आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी ने कोई निर्देश नहीं दिया है, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रोड शो के दौरान भगवा टोपी पहनी थी तो विधायक भी सदन में ऐसी ही टोपी पहनकर आ सकते हैं.
सपा की 64 सीटें बढ़ी हैंसपा के अधिकांश विधायक सदन की कार्यवाही के दौरान ‘लाल टोपी’ पहनकर आते थे. प्रधानमंत्री मोदी समेत सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सपा की लाल टोपी को ‘खतरे की घंटी’ कहा था. 2017 में सदन में सपा के सिर्फ 47 विधायक जीतकर आये थे. लेकिन इस बार उनकी संख्या बढ़कर 111 हो गई है. पिछली बार की अपेक्षा इस बार सपा की 64 सीटें बढ़ी हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP विधानसभा में इस बार बदला-बदला दिखेगा नजारा, जानें किस-किस पार्टी को कार्यालय होंगे आवंटित

योगी सरकार की नीतियों पर लिखी पुस्तक ‘अंत्योदय को साकार करता उत्तर प्रदेश’ छाई रही

UP Results 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य को अब भी विधानसभा भेजेगी सपा, अखिलेश यादव ने तैयार किया प्लान!

योगी आदित्यनाथ की दुबारा ताजपोशी को बीजेपी बनाएगी बड़ा इवेंट, हर जिले में लगेगी LeD स्क्रीन्स

UP Election Result: यूपी में करारी हार के बाद जयंत चौधरी का बड़ा फैसला, RLD के सभी फ्रंटल संगठन भंग

यूपी चुनाव: ओवैसी ने यूं बिगाड़ा अखिलेश का गेम! 7 सीटों पर बीजेपी की जीत में बनी मददगार, कई पर बढ़ाई धड़कन

UP Board Exam 2022: इन शिफ्ट में होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, नकल पर नकेल कसने के लिए हैं कड़े इंतजाम

UP MLC Election: यूपी में MLC चुनाव के लिए 36 नाम लगभग तय, दिल्ली से आज लौटते CM योगी लगाएंगे अंतिम मुहर

योगी आदित्यनाथ के दुबारा मुख्यमंत्री बनते ही पूरा होगा बुजुर्ग महिलाओं से किया ये वादा, तैयारी पूरी

UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में शामिल होने का सुनहरा मौका, 2430 पदों के लिए करें आवेदन, लास्ट डेट कल

UP Results: सफाई कर्मचारी गणेश चंद्र बने विधायक, बोले- BJP ने दिया बड़ा संदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: BJP, Lucknow news, Samajwadi party, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election Result 2022, Uttar pradesh news



Source link