UP vidhansabha chunav Tiloi MLA Raja Mayankeshwar Sharan Singh property increased to 57 crores nodelsp

admin

UP vidhansabha chunav Tiloi MLA Raja Mayankeshwar Sharan Singh property increased to 57 crores nodelsp



अमेठी. अमेठी में पाचवें चरण में शामिल जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन तिलोई, अमेठी व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्रों से राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. प्रत्याशियों के सामने आने से यहां राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है. वहीं नामांकन पत्र में तिलोई रियासत के राजा मयंकेश्वर शरण सिंह (Raja Mayankeshwar Sharan Singh) की संपत्ति को लेकर भी चर्चा रही जो पांच साल में डेढ़ गुना बढ़ी है.
अमेठी में नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन शनिवार को तिलोई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह ने 4 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें राजा मयंकेश्वर की संपत्ति का जो खुलासा हुआ है उसमें बीते पांच साल में वह डेढ़ गुना तक बढ़ गई है. मयंकेश्वर 2017 में 31.72 करोड़ के मालिक थे, लेकिन इस बार शपथ पत्र में उन्होंने 57.94 करोड़ की संपत्ति का ब्यौरा दिया है. इसके साथ ही वह 27.55 लाख रुपये के कर्जदार भी हैं.
तिलोई से चार बार विधायक रहेभाजपा प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह की संपत्ति पांच साल में डेढ़ गुना बढ़ गई. 2017 में 37.72 करोड़ के मालिक मयंकेश्वर ने 2022 में नामांकन के दौरान दाखिल शपथ पत्र के मुताबिक उन्होंने अपनी व पत्नी की कुल संपत्ति 57.94 करोड़ रुपये दर्शाई है. भाजपा प्रत्याशी के ऊपर गौरीगंज में एक व मोहनगंज में दो केस कोर्ट में विचाराधीन हैं.
चार बार के विधायक हैं मयंकेश्वरलखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री धारक तिलोई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह 1993 व 2002 में भारतीय जनता पार्टी, 2007 में समाजवादी पार्टी और 2017 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक रह चुके हैं. चार बार विधायक रह चुके मयंकेश्वर शरण सिंह के पास पांच करोड़ 17 लाख 22 हजार 13 रुपये की चल व 37 करोड़ 85 लाख रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं. मयंकेश्वर शरण सिंह की पत्नी के पास 44 लाख 21 हजार 34 रुपये की चल व 14 करोड़ 47 लाख 60 हजार रुपये की अचल संपत्ति है.
2017 में थी इतनी संपत्ति2017 में निर्वाचन के दौरान दाखिल शपथ पत्र में मंयकेश्वर शरण सिंह ने अपने व पत्नी के पास 31 करोड़, 72 लाख 92 हजार 454 रुपये की चल-अचलसंपत्ति होने की बात कही थी. पांच साल में डेढ़ गुना संपत्ति बढऩे के बावजूद मंयकेश्वरण सिंह ने वाहन क्रय के नाम पर 27 लाख 52 हजार 204 रुपये का कर्ज ले रखा है. तिलोई रियासत के मालिक होने के बावजूद मयंकेश्वर शरण सिंह के पास वाहन के नाम पर महज एक स्कार्पियो है. इनके नाम कोई भी लाइसेंसी असलहा नहीं है. मंयकेश्वर शरण सिंह के ऊपर गौरीगंज में एक तो मोहनगंज में दो केस दर्ज हैं. मोहनगंज के केस रायबरेली व गौरीगंज का केस सुल्तानपुर कोर्ट में विचाराधीन है.

आपके शहर से (अमेठी)

उत्तर प्रदेश

UP Chunav: 5 साल में डेढ़ गुना बढ़ी संपत्ति, फिर भी BJP MLA राजा मयंकेश्वर क्यों हैं कर्जदार? जानें वजह

UP Election: अमित शाह कल जारी करेंगे BJP का ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’, सीएम योगी समेत ये दिग्‍गज रहेंगे मौजूद

UP Chunav: सीएम योगी आदित्‍यनाथ बोले- ‘जिन्ना समर्थक गन्ने की मिठास कभी नहीं ला सकते, बस कड़वाहट घोल सकते हैं’

UP Elections: जब सपा के मुस्लिम प्रत्याशी ने भगवान शंकर की खाई सौगंध, कर दिया ये बड़ा दावा

UP Chunav: कानपुर पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली बड़ी रकम, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

UP Chunav : दयाशंकर सिंह के लिए बलिया से चुनाव लड़ना नहीं होगा आसान, आखिर भाजपा किसका टिकट काटेगी?

कोरोना मामले घटते ही इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 7 फरवरी से हाइब्रिड मोड में होगी सुनवाई

गाजियाबाद में गर्लफ्रेंड ने बनाया वीडियो और फिर बन गई मु​सीबत, जानिए क्या है पूरा मामला

UP Election: भाजपा नेता और पहलवान बबीता फोगाट की कार पर हमला, जानें पूरा मामला

UP Chunav: प्रियंका गांधी का अलीगढ़ में रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से हुआ सामना, जानें क्‍या बोलीं?

Video Viral: भाषण देते-देते भावुक हो गए पूर्व मंत्री दयाशंकर वर्मा, समर्थकों ने पोंछे आंसू

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut news, Raja Mayankeshwar Sharan Singh, Tiloi BJP MLA, UP Assembly Elections, UP royal family



Source link