नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव Uttar Pradesh Assembly Elections के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. जहां एक ओर भाजपा एकजुट होकर चुनावी मैदान में प्रचार में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर सपा भी जनसभाओं और तस्वीरों के माध्यम से पूरे परिवार को एकजुट दिखाने का प्रयास कर रही है. अखिलेश यादव के लिए करहल में शिवपाल यादव समेत पूरा यादव परिवार एक साथ दिखा. अब आगे के चरणों के लिए सपा ने शिवपाल यादव को स्टार कैम्पेनर घोषित किया है, लेकिन इस पर पुराने सपाई और फिलहाल भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने शिवपाल यादव को भाजपा में आने का न्यौता दिया है. उन्होंने कहा है कि हम उनको मुलायम सिंह की विरासत का असली वारिस बनाएंगे.
नरेश अग्रवाल ने न्यूज़ 18 से बात करते हुए कहा कि हालांकि आज कल युवा जल्दी बालिग हो गए हैं, लेकिन में जहां तक देख पा रहा हूं कि यूपी में फिर से भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है. हरदोई में पहले जब साथ नहीं थे तो 7 जीते थे अब तो हम साथ हैं. अब एक और एक मिलकर दो नहीं ग्यारह हो गए हैं. सभी 8 सीटें जीतेंगे.
अपने पुत्र नितिन अग्रवाल के भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने पर कहा हमने कहा कि अपने पिता का नाम हमेशा ऊंचा करना. जो मैने किया वो पुत्र को बताया कुछ छिपाया नहीं है. अब उनको सातवां किला कैसे तोड़ना है वो भी छुपाया नहीं है. उन्होंने कहा कि चौथे चरण के चुनाव प्रचार में आतंकवाद को भाजपा बड़ा मुद्दा बना रही है.
कल प्रधानमंत्री ने हरदोई की जनसभा में इस मुद्दे को उठाया और आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर से अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में दोषियों का ज़िक्र किया. इस पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि आतंकवाद बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ने इसका जिक्र किया है. 20 प्रतिशत लोग 80 प्रतिशत को आतंकित नहीं कर सकते.
आपके शहर से (हरदोई)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Shivpal Yadav, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link