लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के पांचवें, छठे व सातवें चरण के लिए प्रत्याशियों के चयन पर भाजपा कोर ग्रुप (BJP Core Group) की दिल्ली में मंथन जारी है. कोर ग्रुप की इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान तथा सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी शामिल हैं.
कोर ग्रुप की यह बैठक 25 जनवरी तक चलेगी, जिसके बाद प्रत्याशियों के नाम केंद्रीय समिति को सौंपे जाएंगे.केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बन जाने पर इन तीनों चरणों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी.
यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स यहां पढ़ें…
Source link