वाराणसी: उत्तर प्रदेश में इस साल फरवरी-मार्च बीच विधानसभा चुनाव है. इस चुनाव में वाराणसी जिले की आठों सीटों के नतीजों पर भी सबकी नजर होगी. वाराणसी जिले में ही पिंडरा (Pindra) विधानसभा क्षेत्र है, मगर पिंडरा विधानसभा सीट मछली शहर लोकसभा सीट के तहत आती है. पिंडरा सीट 2012 के परिसीमन के बाद वजूद में आई. इसी विधआनसभा क्षेत्र में लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पड़ता है. इस सीट का पुराना नाम कभी वाराणसी पश्चिम हुआ करता था.
2017 के विधानसभा चुनाव में पिंडरा सीट पर भाजपा ने बाजी मारी थी. पिंडरा विधानसभा सीट से भाजपा के अवधेश सिंह ने कांग्रेस के बाबुलाल को हराया था. भाजपा को जहां 90614 पड़े थे, वहीं कांग्रेस को 53765 वोटों से संतोष करना पड़ा था. इससे पहले 2012 के चुनाव में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. इस विधानसभा का नंबर 384 है और यहां अब तक दो बार ही चुनाव हुए हैं.
बीते चुनावों में किसने जीत दर्ज की2017- भाजपा (अवदेश सिंह)2012- कांग्रेस (अजय राय)
2017 विधानसभा चुनाव के नतीजेबीते विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत हुई थी. उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 325 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस 7, सपा 47 और बसपा 19 सीटें जीतने में सफल हुई थी. इसके अलावा, रालोद के खाते में भी एक सीट गई थी और अन्य का 4 सीटों पर कब्जा रहा.
आपके शहर से (वाराणसी)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, UP Vidhan sabha chunav, Uttar Pradesh Assembly Elections
Source link